फेरों के बाद दुल्हन की परीक्षा विदाई के फेर में उलझा दूल्हा
सतना (सच कहूँ न्यूज)। मध्य प्रदेश के जिला सतना (Satna) में शादी के मंडप से सात फेरे लेने के बाद एक दुल्हन सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची और अपना इम्तिहान देकर वापिस अपनी विदाई की रस्में अदा की। इतनी देर तक दूल्हे और बारातियों ने दुल्हन का इंतजार किया उसके बाद दुल्हन डोली में बैठ अपने ससुराल पहुंची।
यह भी पढ़ें:– गोहाना मार्ग की दोबारा होगी पैमाइश
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मारूति नगर क्षेत्र निवासी शिवानी पांडे की झींदा निवासी अभिषेक पयासी के साथ शादी (Marriage) थी। शादी सारी रस्मों रिवाजों के अनुसार बड़े धूमधाम से हुई। विदाई की तैयारी हो, इससे पहले दुल्हन के ससुराल वालों को पता चला कि आज शिवानी की संविदा की परीक्षा है। ऐसे में ससुराल वालों ने उसका साथ देते हुए उसकी परीक्षा दिलाने का निर्णय लिया। ऐसे में शिवानी सीधे अपना संविदा का पेपर देने परीक्षा केंद्र पहुंची और बाद में परीक्षा देकर वापिस अपनी विदाई की रस्में पूरी करके अपने ससुराल विदा हुई। इतनी देर तक दूल्हे के साथ बारातियों ने भी दुल्हन का इंतजार किया।
सतना (Satna) जिले की यह शादी शिक्षा का सबब बनी हुई है। इस शादी से सभी को एक संदेश जाता है कि शिक्षा से बढ़कर कुछ और महत्वपूर्ण नहीं है। सोशल मीडिया पर भी इस शादी की जमकर तारीफ हो रही है।