तेजी पर लगा ब्रेक, गिरकर खुले शेयर बाजार

The brakes on the boom, the stock market fell after falling
मुंबई ।  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जारी तेज वृद्धि के साथ ही वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार कल की तेजी को खाेते हुये शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 190 अंकों की गिरावट लेकर 37949.59 अंक पर खुला। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66 अंक फिसलकर 11149.95 अंक पर खुला। सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 37772.30 अंक के निचले स्तर तक फिसला। इसी दौरान शुरूआती कारोबार मे ही लिवाली के बल पर यह एकबार फिर से 38 हजार अंक के स्तर को पार कते हुये 38001.64 अंक पर पहुंच गया। पिछले दिवस यह 38140.47 अंक पर रहा था। एनएसई का निफ्टी सत्र के दौरान 11170 अंक के उच्चतम और 11101.80 अंक के निचले स्तर के बीच कारोबार किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।