हरियाणा में खुलेगा नौकरियों का पिटारा

jobs in Haryana sachkahoon

मार्च तक होगी 25 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां, प्रक्रिया जल्द

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में जल्द ही सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलेगा। राज्य में अगले साल 31 मार्च तक करीब 25 हजार सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रुकी हुई परीक्षाएं हर हाल में अगले साल फरवरी माह तक आयोजित करवा ली जाएंगी और रुके हुए परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों से पूछे गए अजीबो-गरीब सवालों से सबक लेते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक्सपर्ट (विशेषज्ञों) की एक ऐसी टीम बनाई है, जो प्रश्नपत्र तो नहीं देख सकेगी, लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों का प्रश्न बैंक जरूर देखेगी।

एक्सपर्ट टीम प्रश्न बैंक में शामिल हर सवाल का बारीकी से अवलोकन करेगी, भले ही उनकी संख्या 50 हजार के आसपास हो। यदि प्रश्न बैंक में कोई सवाल आपत्तिजनक, व्यक्तिगत, जाति, धर्म या किसी की भावनाएं आहत करने वाला होगा तो उसे प्रश्न बैंक से ही हटा दिया जाएगा। प्रश्न बैंक में विवादित या अजीबो-गरीब सवाल नहीं होने की स्थिति में उसके प्रश्न पत्र में आने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।