Heart Attack Symptoms: क्या आपको पता हैं कि किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक कब आता हैं? बता दें कि किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक तब आता हैं, जब ह्दय में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता हैं, या फिर किसी कारण से अवरुद्ध हो जाता हैं, यह रुकावट आमतौर पर ह्दय कोरोनरी, धमनियों में फैट, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के जमाव के कारण होती हैं, डॉक्टर बिमल छाजेड़, संस्थापक एवं निर्देशक, SAAOL हार्ट सेंटर, दिल्ली फैटयुक्त, कोलेस्ट्रॉल युक्त जमाव को प्लाक कहा जाता हैं, वहीं प्लाक के निर्माण की प्रक्रिया को एथेरोस्क्लेरोसिस कहा जाता हैं, कभी-कभी प्लाक फट सकता हैं, जिसकी वजह से यह थक्के के रूप में बदलने लगता हैं, ऐसी स्थिति में ब्लड़ सर्कुलेशन में अवरुद्ध उत्पन्न हो सकती हैं। बता दें की रक्त प्रवाह की कमी ह्दय की मांसपेशियों के हिस्से को नुकसान पहुंचा सकती हैं या फिर नष्ट भी कर सकती हैं, हार्ट अटैक से पहले शरीर कई तरह के संकेत देने लगता हैं, इन संकेतों पर ध्यान देकर आप अपनी स्थिति में सुधार कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि हार्ट अटैक से 1 दिन पहले शरीर में दिखने वाले लक्षण कौन से हैं।
हार्ट अटैक से 1 दिन पहले दिखने वाले लक्षण | Heart Attack Symptoms
हार्ट अटैक से कुछ दिन पहले शरीर कई तरह के संकेत देने लगता हैं, इन संकेतों पर ध्यान देकर आप हार्ट अटैक होने की संभावना को कम कर सकते हैं, तो आईए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में…
- सीने में दर्द
- थकान महसूस होना
- कंधे की ओर बेचैनी जैसा महसूस होना
- ठंडा पसीना आना
- हार्टबर्न या अपच की परेशानी होना
- सिर चकराना या फिर अचानक चक्कर आना
- मतली और उल्टी जैसा महसूस होना
- सांस लेने में परेशानी होना
AC Care Tips: AC से आ रही है गर्म हवा तो अपनाएं ये टिप्स, कुछ ही मिनटों में चिल्ड हो जाएगा पूरा रूम
महिलाओं में दिखाई देते हैं हार्ट अटैक के ये लक्षण | Heart Attack Symptoms
महिलाओं में हार्ट अटैक आने से पहले दिखने वाले लक्षण थोड़े या अधिक दर्द जैसे असामान्य लक्षण हो सकते हैं, कभी-कभी हार्ट अटैक का पहला लक्षण अचानक कार्डियक अरेस्ट होता हैं। वहीं कुछ हार्ट अटैक अचानक आते हैं, लेकिन कई लोगों में घंटों, दिनों या सप्ताह से पहले ही चेतावनी के संकेत और लक्षण दिखने लगते हैं, सीने में दर्द या दबाव जो लगातार होता रहता हैं और आराम करने पर भी ठीक नहीं होता और वह शुरुआती चेतावनी संकेत हो सकता हैं, एनजाइना ह्दय में ब्लड के प्रवाह में अस्थायी कमी के कारण होता हैं।