Body Donation : डेरा श्रद्धालुओं और रिश्तेदार-संगे संबंधियों ने पुष्पवर्षा कर देहदानी विनोद इन्सां को दी अंतिम विदाई
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहर के इंद्रपुरी मौहल्ला निवासी डेरा सच्चा सौदा के सरसा ब्लॉक के अनुयायी विनोद इन्सां (72) सोमवार सुबह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उनके मरणोपरांत स्वजन की ओर से उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उनके मृत शरीर को मेडिकल शोध कार्यों के लिए इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड दसौली लखनऊ को दान किया गया। इस दौरान सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देने के लिए परिवारजनों के अलावा काफी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु मौजूद रहे। Sirsa News
ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि विनोद इन्सां का परिवार लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है तथा उनका परिवार हमेशा मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। सचखंडवासी विनोद इन्सां के मरणोपरांत भी परिजनों ने सच्चे गुरुसिख की मिसाल बनते हुए उनका देहदान कराया। इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास पर अरदास का शब्द बोला गया। इसके पश्चात मृत शरीर को फूलों सजी एंबुलेंस में रखा गया। इस दौरान उपस्थित साध-संगत व परिजनों की ओर से आवास से लेकर शहर के शिव चौक पर उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार महिला-पुरुषों ने पुष्प वर्षा कर और जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीरदानी विनोद इन्सां तेरा नाम रहेगा, शरीरदानी विनोद इन्सां अमर रहे, अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाकर आसमान गुंजायमान किया।
विनोद इन्सां के मृत शरीर को नम आंखों से रूखस्त किया | Sirsa News
बाद में शिव चौक से समस्त साध-संगत की ओर से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए नम आंखों से रूखस्त किया। बता दें कि सचखंडवासी विनोद इन्सां ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से गुरुमंत्र की अनमोल दात प्राप्त की थी। इसके पश्चात उन्होंने पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ा और मानवता भलाई कार्यों की ओर अग्रसर किया।
सचखंडवासी की अंतिम विदाई के समय पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत सचखंडवासी की बेटी कविता, शालू, पुत्र मुकेश कुमार, मोहित कुमार सहित अन्य ने अर्थी को कंधा देकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर सचखंडवासी की धर्मपत्नी पुष्पा, भाई रामकिशन, बंसीलाल, रमेश कुमार, दामाद राधाकृष्ण, नवीन कुमार के अलावा सच कहूँ प्रबंधन व मीडिया विंग डेरा सच्चा सौदा के सेवादार तथा ब्लॉक से काफी संख्या में साध-संगत व रिश्तेदार सगे संबंधी मौजूद रहे। Sirsa News
ओढां में युवकों ने धारदार हथियारों के बल पर मचाई दहशत, घर व मेडिकल में की तोडफ़ोड़,