बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: बुगरासी चौकी क्षेत्र जलालपुर, भदस्याना रोड़ पर मिला मलखान सिंह का शव। शुक्रवार को जलालपुर में भदस्याना रोड़ पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। Bulandshahr News
चौकी प्रभारी के अनुसार शव क्षेत्र के गांव घुंघरावली निवासी मलखान पुत्र जंगली 75 वर्षीय का था। वह काफी समय से मलखान सिंह दिमागी संतुलन खो बैठा था कई दिनों से घर से घायब था संदिग्ध परिस्थितियों में मलखान का शव जलालपुर में भदस्याना रोड़ पर मिला था। चौंकी प्रभारी बुगरासी सोबरन सिंह ने बताया कि परिजनों कहना है कि उसके दिमाग में कमी थी और कभी भी घर छोड़कर चला जाता था इस बार भी कई दिनों से गायब था। शुक्रवार को मलखान का शव संदिग्ध परिस्थिति में जलालपुर में भदस्याना रोड़ पर मिला था।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता सामने आयेगी। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Moradabad: आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र झुलसे