ईख के खेत में पड़ा मिला दो दिन से लापता किशोर का शव

Kairana News
Kairana News: ईंख के खेत में पड़ा मिला दो दिन से लापता किशोर का शव

दो दिन पूर्व ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था मृतक किशोर | Kairana News

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: दो दिन पूर्व घर से लापता हुए किशोर का शव नंगलाराई के जंगल में ईंख के खेत में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की तहरीर दी है। एक दिन पूर्व मृतक किशोर की ई-रिक्शा रामड़ा रोड पर स्थित ईंख के खेत में खड़ी मिली थी। Kairana News

बुधवार को कोतवाली पुलिस को गांव नंगलाराई के जंगल में स्थित सिकन्दर निवासी मोहम्मदपुर राई के ईंख के खेत में एक किशोर का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। बाद में मृतक की शिनाख्त समीर(16) पुत्र सलीम उर्फ काला निवासी मोहल्ला खैलकलां कस्बा कैराना के रूप में हुई। मृतक किशोर विगत सोमवार से घर से लापता था। मामले की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की। इस दौरान फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की तहरीर दी है। वहीं, सीओ ने बताया कि नंगलाराई के जंगल में स्थित ईंख के खेत से एक शव बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी समीर के रूप में हुई है। मृतक दो दिन से घर से लापता था। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

मंगलवार को ईंख के खेत में खड़ी मिली थी ई-रिक्शा | Kairana News

मृतक किशोर सात भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था, जिसमें बड़े भाई की पूर्व में बीमारी के चलते मौत हो गई थी। अब मृतक किशोर की चार बहनें व एक भाई शेष रह गए है। मृतक किशोर के पिता पैर से दिव्यांग है, जिस कारण परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उसके कंधों पर ही थी। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का खर्चा चला रहा था।

विगत मंगलवार की शाम किशोर की ई-रिक्शा कस्बे के रामड़ा रोड पर मुर्गी फार्म के निकट स्थित मोहल्ला अफगानान निवासी इंतज़ार के ईंख के खेत में खड़ी मिली थी। बुधवार को किशोर का शव नंगलाराई के जंगल से बरामद होने पर परिवार के लोगो पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– BJP: जगाधरी विधानसभा में भाजपा में शामिल होने वालों का सिलसिला जारी, पंजेटो गांव में दर्जनों ने थामा भाजपा का दामन