भोपा (सच कहूँ न्यूज)। नंगला बुजुर्ग गांव के पुल से गंग नहर में कूदे व्यक्ति का शव एक सप्ताह के बाद जौली गंग नहर झाल की पर मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गंग नहर से बाहर निकलवाया। परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर स्वजन को सौंप दिया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली निवासी 35 वर्षीय राधे अपनी पत्नी माया देवी, बेटे शंकर नौ वर्ष व कार्तिक छह साल के साथ अपनी ससुराल गांव चौरावाला में रहता था।
गत 10 जनवरी को राधे ने अपने ताऊ महावीर सिंह को मोबाइल बात की तथा मोबाइल व लोई पुल पर रखकर नंगला बुजुर्ग गंग नहर पुल से नहर में कूद गया था। परिजनों ने पुल से लोई व मोबाइल मिला था। 11 जनवरी को भाई इंद्रजीत ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराकर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को ग्रामीणों ने जौली गंग नहर झाल पर एक व्यक्ति का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गंग नहर से बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान राधे के रूप में हुई। परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर स्वजन को सौंप दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।