दिल्ली बाईपास पर नहर के समीप मिली बाइक, नशीले इंजेक्शन व सीरिंज
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak Crime News: दिल्ली बाईपास के पास नहर किनारे झांडियों में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक चार दिन से घर से लापता था और सामान डिलीवरी करने का काम करता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस को घटना स्थल के पास से नशे के इंजेक्शन व सीरिंज भी बरामद हुई है। Rohtak News
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह राहगीरों ने दिल्ली बाईपास स्थित जेएलएन नहर के पास झांडियों में एक युवक का शव व मोटरसाइकिल संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी हुई देखी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की पहचान झज्जर जिले के गांव भम्भेवा निवासी 34 वर्षीय सचिन के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि सचिन एक कंपनी के स्टोर पर डिलिवरी बॉय का काम करता था। वह एक मार्च को सुबह घर से मोटरसाइकिल लेकर काम पर गया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा।
सचिन का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था और इस संबंध में सिविल लाइन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह भिजवा दिया है। साथ ही पुलिस को घटना स्थल के पास से मोटरसाइकिल व कुछ नशीले इंजेक्शन व सीरिज भी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– Wrestling Gold Cup 2025: देश के युवा पहलवान दो मई से नोएडा में दिखा सकेंगे दम: सिंह