88.33 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 10 की छात्रा मनीषा प्रथम

Hanumangarh News

शानदार रहा पक्काभादवां के राउमावि का बोर्ड परीक्षा परिणाम | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव पक्काभादवां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर का कक्षा 10 और 12 का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10 की छात्रा मनीषा ने 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शिक्षा ने 88 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय जबकि मोनिका ने 82 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 10 में प्रविष्ठ कुल 43 विद्यार्थियों में से 18 ने प्रथम श्रेणी, 20 ने द्वितीय श्रेणी व 5 ने तृतीय श्रेणी हासिल की। Hanumangarh News

कक्षा 12 में छात्रा विशाखा ने 90.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। ममता ने 88.40 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय व 86.80 प्रतिशत अंक के साथ कोमल तृतीय स्थान पर रही। पूजा ने 86 प्रतिशत, संजना ने 85 प्रतिशत, शिवानी ने 82.20 प्रतिशत, कुमकुम ने 82 प्रतिशत, नीरू ने 80.40 प्रतिशत व वीरपाल ने 80.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10वीं से 5 व कक्षा 12वीं से 13 बालिकाओं का चयन बालिका प्रोत्साहन एवं गार्गी पुरस्कार के लिए हुआ है।

विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद ढाल, अध्यापक छगनलाल, सुलोचना, संदीप, ममता, सुरेन्द्र प्रताप सिंह कांवलिया, गुरजन्ट, सुरेन्द्र लाल, पारुल, सुरेन्द्र कुमार, अनिल, जगदीश, अनुपमा, संतोष, दलीप कुमार, मधुर, अरविन्द, जसलीन, रवीना ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। Hanumangarh News

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 की ताजा अपडेट, देखें वीआईपी सीटों पर कौन …