माइनिंग जोन की नाकाबंदी वीरवार दादुपुर हैड के रास्ते हुई फेल, सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड वाहन बिना बिल के निकले रेत-बजरी से भरे वाहन

Yamunanagar News
Khizrabad News: माइनिंग जोन की नाकाबंदी वीरवार दादुपुर हैड के रास्ते हुई फेल, सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड वाहन बिना बिल के निकले रेत-बजरी से भरे वाहन

कार्यकारी अभियंता का कहना है कि इस रास्ते को अवैध गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल

खिजराबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Khizrabad News: माइनिं जोन से अवैध खनिज का परिवहन न हो इसकी नाकाबंदी को वीरवार रात को दादुपुर हैड का रास्ता खोल पूरी तरह से विफल कर दिया गया। हैड पर न केवल सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की डयूटी रहती है बल्कि होमगार्ड के जवान भी तैनात रहते है इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में अवैध खनिज से भरे ओवरलोड डंपर व ट्रैक्टर-ट्रालियां पूरी रात हैड से खारवन होती हुई जगाधरी पहुंच गई। इसके बाद शनिवार सुबह लगभग चार बजे से लेकर पांच बजे तक फिर से हैड से लगातार ओवरलोड खनिज सामग्री से भरे वाहन निकले। Yamunanagar News

दादुपुर हैड को पूरी तरह से खनिज सामग्री के परिवहन के लिए बंद किया गया है, इसका कारण एक दो वर्ष पहले पुराने पुल का एक हिस्सा नीचे धंसना बताया जाता है। पुल कमजोर होने की वजह से यहां से ओवरलोड बिल्कुल बंद किया हुआ है। हालांकि लकड़ी से भरी ट्रालियों को ओवरलोड यहां से पूरी तरह से चलता है। मगर खनिज सामग्री का परिवहन यहां से पूरी तरह से बंद था।

मगर वीरवार रात को माइनिंग जोन के आस-पास नाकाबंदी होने के कारण यहां पर तैनात कर्मचारियों ने यह रास्ता रेत-बजरी से भरे बड़े-बड़े डंपरों व ट्रैक्टर-ट्रालियों के लिए पूरी तरह से खोल दिया। जिससे न केवल पुल के लिए खतरा बढ़ गया, बल्कि खारवन जगाधरी लिंक रोड पर ओवरलोड व हैवी ट्रैफिक से से टूटने का खतरा बढ़ गया। इसके बावजूद न तो विभाग ने उस दौरान किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई की गई। वीरवार के बाद शनिवार सुबह पौने चार से लेकर लगभग पांच बजे तक यहां से फिर से खनिज सामग्री से भरे डंपर निकले। Yamunanagar News

इससे साबित होता है कि अवैध खनन को रोकने या उसके परिवहन को रोकने के लिए चाहे जितना प्रयास कर लें, मगर कहीं न कहीं लापरवाही या मिलीभगत इस पर हावी हो जाती है।

इस मामले में सिंचाई विभाग के एसडीओ अजय कटारिया ने बताया कि विभाग ने इस संबंध में डीएसपी से बात कर यहां पर परमानेंट नाका लगाने की मांग की है। जो भी वाहन वीरवार रात को गुजरे वह जबरदस्ती यहां से वाहन निकाल कर ले गए। Yamunanagar News

वहीं इस बारे में कार्यकारी अभियंता विजय गर्ग ने बताया कि डीएसपी से बात की गई है इसके साथ ही वह डीसी को भी पत्र लिखकर यहां से इस प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग करेंगे। इस संबंध में जो भी प्रयास हो सकेगा वह किया जाएगा, हैड का उपयोग किसी भी अवैध गतिविधी के लिए नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– देश की उन्नति और प्रगति में महिलाओं का विशेष योगदान:- पूनम काहडा