पुलिस ने जांच दौरान मामला दर्ज कर कार सवार व्यक्तियों को किया काबू
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana Raod Accident: औद्योगिक शहर लुधियाना के साहनेवाल मेन चौंक में कार में सवार व्यक्ति द्वारा अचानक कार की खिड़की खोले जाने से एक बाईक सवार युवक ट्रक के नीचे आ गया, जिसकी ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतक के वारिसों के बयानों पर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में अमित्त गोयल पुत्र रौशन लाल, निवासी साहनेवाल ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में मेन चौंक साहनेवाल में मौजूद था, जहां एक स्विफ्ट कार सड़क पर खड़ी थी व इसमें दो व्यक्ति बैठे थे। अमित्त गोयल के मुताबिक उसका भतीजा निखिल गोयल अपने बाईक पर कोहाड़ा की तरफ को मुड़ने लगा तो कार में सवार व्यक्तियों ने एकदम कार की खिड़की खोल दी, जिस कारण कार की खुली खिड़की से टकराकर उसके भतीजे के बाईक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाईक सहित कोहाड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। Ludhiana
ट्रक से टकराते ही निखिल ट्रक के नीचे आ गया व उसके सिर से ट्रक का पिछला टायर निकल गया, जिसमें 12वीं पास निखिल (19) की मौके पर ही मौत हो गई व पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले के जांचकर्त्ता अधिकारी गुरमुख सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना साहनेवाल की पुलिस ने जांच दौरान पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की, जिसके आधार पर कार सवार अमरजीत सिंह व गुरप्रीत सिंह, निवासी अजनौद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार बरामद कर ली है। Ludhiana
यह भी पढ़ें:– School News: स्कूल फीस मोटी पर सुरक्षा की गारंटी जीरो, यह हाल है क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों के