Rajasthan Election 2023: जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट धालीवाल)। चुनाव में धन-बल का दुरुपयोग रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के प्रयासों के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में चुनाव खर्च निगरानी के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। आदर्श आचार संहिता के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देश पर गठित एफएसए एसएसटी एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी और निरंतर प्रयासों से राज्य में भारी मात्रा में अवैध नकदी, अवैध शराब और अन्य सामग्री जब्त की गई। Rajasthan Election 2023
राजस्थान में जब्ती का आंकड़ा 970 प्रतिशत बढ़ा | Rajasthan Election 2023
मतदान दिवस पर भी निर्वाचन विभाग और अन्य एजेंसियां अवैध नकदी और अन्य वस्तुओं के परिवहन पर रोक हेतु कड़ी नजर रखेंगी ताकि मतदाताओं को प्रलोभन के जरिए प्रभावित नहीं किया जा सके। जब्ती के साथ.साथ निर्वाचन से जुड़े अधिकारी राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में किए जाने वाले खर्च पर भी बारीक नजर बनाए हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2018 की तुलना में इस वर्ष जब्ती का आंकड़ा 970 प्रतिशत बढ़ कर रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुका है। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2018 के दौरान आदर्श आचार संहिता की अवधि में कुल 70.8 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई थी।
व्यापक स्तर पर चौकसीए पड़ोसी राज्यों से समन्वय और इन्फोर्समेंट एजेंसिंयों के बीच परस्पर सामंजस्य से राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में अवैध नकदी और वस्तुओं के परिवहन और वितरण को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका है। 24 नवम्बर 2023 तक राजस्थान में 690 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई हैए जिसमें 95.79 करोड़ रुपए की नकदीए 55.18 करोड़ रुपए की शराब 93.71 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्सए 74.63 करोड़ रुपए मूल्य की बहुमूल्य धातुएं और 368.53 करोड़ रुपए से अधिक की फ्रीबीज एवं अन्य वस्तुएं शामिल हैं।
अभियान के अभूतपूर्व परिणाम सामने आए
उल्लेखनीय है कि सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में राजस्थान दौरे के दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर केन्द्र और राज्य की प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय और अन्य तैयारियों की व्यापक समीक्षा की थी। जिला कलक्टर्स और जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में भी मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने निगरानी बढ़ाने और चुनाव में प्रलोभनों के वितरण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए थे।
गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार राजस्थान में अवैध नकदी, शराब और अन्य वस्तुओं का प्रवाह रोकने के लिए आदर्श आचार संहिता के दौरान चलाए गए अभियान के अभूतपूर्व परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता अवधि में अब तक राजस्थान पुलिस 429.88 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती कर चुकी है। आयकर विभाग ने 72.50 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी और सामग्री जब्त की हैए जबकि राज्य आबकारी विभागए राज्य जीएसटी विभागए केन्द्रीय जीएसटी एवं नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा क्रमशः 17ण्99 करोड़ रुपएए 116.16 करोड़, 32.67 करोड़ और 4.98 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई है। Rajasthan Election 2023
यही नहींए चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से कई महीने पहले से ही प्रवर्तन एजेंसियों ने अपनी निगरानी तेज कर दी थी। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए 70 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। साथ हीए संदिग्ध विधानसभा क्षेत्रों को व्यय की दृष्टि से संवेदनशील चिन्हित कर इन पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है। Rajasthan Election 2023
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण