शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

Stock Market
सेंसेक्स निफ्टी फिसले

मार्किट: रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयर एक साल के निचले स्तर पर | Stock Market

मुंबई 12 मार्च (वार्ता)। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते संक्रमण की चिंता में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स 2,900 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 850 अंक से अधिक की गिरावट में बंद हुआ। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार रात कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है। इससे दुनिया भर के पूँजी बाजार में निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है। अमेरिकी सरकार के इस वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त धन राशि मुहैया नहीं कराने से विदेशों में भी चौतरफा बिकवाली देखी गयी।

सेंसेक्स 2,900 अंक, निफ्टी 850 अंक से अधिक लुढ़का | Stock Market

  • घरेलू स्तर पर सेंसेक्स 2,919.26 अंक यानी 8.18 प्रतिशत का गोता लगाकर 32,778.14 अंक पर बंद हुआ।
  • यह दो साल (23 मार्च 2018 के बाद) का इसका निचला स्तर है।
  • निफ्टी भी 868.25 अंक यानी 8.30 प्रतिशत लुढ़ककर 9,590.15 अंक पर आ गया।
  • यह इसका पौने तीन साल (30 जून 2017 के बाद) का निचला स्तर है।
  • मझौली और छोटी कंपनियों पर भी जबरदस्त दबाव रहा।

बीएसई का मिडकैप 7.84 फीसदी टूटकर 12,380.36 अंक पर और स्मॉलकैप 8.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,614.89 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 2,573 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें मात्र 224 ही बढ़त में बंद हो सकीं। अन्य 2,243 कंपनियों के शेयर गिरावट में तथा 106 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद स्थिर बंद हुये।

सेंसेक्स में कोरोना का कहर, हरियाणा ने महामारी घोषित किया | Coronavirus

वहीं कोरोना वायरस(Coronavirus) को हरियाणा सरकार ने आज महामारी घोषित कर दिया और इस तरह हरियाणा विश्व भर में फैली बीमारी को महामारी घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बना। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस इन दिनों पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हर देश अपने अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए कदम भी उठा रहा है। ऐसे ही भारत भी कोरोना के खिलाफ कई तरह की सावधानियां बरत रहा है। इसी के कारण हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।