Panchayat Chunav: करोड़ों रुपयों तक पहुंची ‘सरपंच’ की बोली, चुनाव अधिकारी सख्त

Chandigarh News
Panchayat Election: करोड़ों रुपयों तक पहुंची ‘सरपंच’ की बोली, चुनाव अधिकारी सख्त

पंजाब राज्य चुनाव कमिशनर ने डिप्टी कमिशनरों से 24 घंटों में मांगी रिपोर्ट | Chandigarh News

  • कहा, सरपंच के पदों की कैसे हो रही है नीलामी?

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Panchayat Chunav: पंजाब भर में बोली लगाकर सरपंच की सर्वसम्मति से चयन करने वाले मामलों के सामने आने के बाद राज्य चुनाव आयोग काफी ज्यादा सख्त हो गया है। इस मामले में राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंजाब भर के डिप्टी कमिशनरों से 24 घंटे के अन्दर-अन्दर रिपोर्ट तलब की गई है ताकि इस तरीके की गैर कानूनी कार्रवाई करने वाले संभावित उम्मीदवारों व बोली लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। Chandigarh News

भारत के लोकतंत्र में बोली लगाकर किसी संवैधानिक पोस्ट को लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है, जबकि पंजाब में लगातार ऐसी वीडियो सामने आ रही थीं, जिसमें 10-20 लाख रूपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक की बोली सरपंच के लिए लगाई जा रही थी। पंजाब में ऐसी बोली लगाकर जीतने वाले सरपंचों पर नकेल कसने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने डिटेल में डिप्टी कमिशनरों से रिपोर्ट मांगी है। Chandigarh News

पंजाब राज्य चुनाव कमिशनर राज कमल चौधरी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वरा राज्य के समूह डिप्टी कमिशनरों-कम-जिला चुनाव अधिकारियो को कहा गया है कि वह अपने अपने जिलों में ऐसी किसी भी विशेष घटना, भले ही रिपोर्ट की गई हो या प्रक्रिया में हो, की पूरी बारीकी से निगरानी करें व 24 घटों के अन्दर-अंदर आयोग को अपनी टिप्पणियों सहित विस्तृत रिपोर्ट पेश करें।

दर्ज हो सकती है एफआईआर, सर्वसम्मति से हुआ चयन भी हो सकता है रद्द

भारतीय संविधान व पंचायत राज्य के कानून के अनुसार अगर कोई इस तरीके की गैर कानूनी कार्रवाई करते हुए संवैधानिक पद को हासिल करने के लिए बोली लगाता है या बोली लगवाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही इस गैर कानूनी तरीके से सरपंच के पद को हासिल करने वाले की सर्वसम्मति से हुई चयन को भी रद्द किया जा सकता है। हालांकि इस कार्रवाई के लिए सभी अधिकार राज्य चुनाव आयोग व उच्च अदालतों के पास ही आरक्षित हैं। Chandigarh News

सरपंच के लिए 784 व पंचों के लिए 1446 नामांकन पत्र दाखिल

  • राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 30 सितम्बर तक सरपंच के लिए 784 व पंचों के लिए कुल 1446 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं।

चंडीगढ़। Chandigarh News: पंजाब में सरपंच व पंच की चुनावों का बिगुल बज चुका है। पंजाब भर में विभिन्न पंचायतों का पंच व सरपंच बनने के लिए संभावित उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 30 सितम्बर तक सरपंच के लिए 784 व पंचों के लिए कुल 1446 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं, जबकि एक अक्तूबर को बड़े स्तर पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरे पंजाब में जा रही थी, हालांकि देर शाम तक एक अक्तूबर को दाखिल हुए नामांकन पत्र संबंधी मुकम्मल जानकारी नहीं मिल पाई है।

जीरा विधानसभा में हुआ हंगामा, चली गोली | Chandigarh News

जीरा विधानसभा में सरपंचों के नामांकन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी द्वारा सरपंच व पंच के चुनाव दखल अन्दाजी करते हुए नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिए जा रहे हैं। पंच व सरपंच को एनओसी के साथ साथ नो ड्यूस सर्टीफिकेट भी नहीं दिए जा रहे। जीरा विधानसभा में हंगामा होने के चलते गोली चलने की भी बात सामने आ रही है। इस दौरान कांग्रेसी लीडर भी जख्मी हुए हैं।

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस के खुद के बही-खाते खराब और वो मांग रहे भाजपा से हिसाब- नायब सिंह सैनी