कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गुरुवार को चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान ने किया। हालांकि भाकियू के जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक धरने से पूरी तरह नदारद रहे। इस सम्बंध में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कोतवाली में किये गए धरना-प्रदर्शन को फर्जी करार दे दिया। कहा कि संगठन के नियमानुसार किसी भी जगह पर धरना-प्रदर्शन के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तरीय नेतृत्व से अनुमति ली जाती है। Kairana News
इसके बाद, जिला स्तरीय पदाधिकारी धरना-प्रदर्शन में शामिल होते है। परन्तु कुछ लोग अपनी मर्जी से संगठन के खिलाफ जाकर फर्जी तरीके से धरना-प्रदर्शन कर रहे है, जो पूरी तरह से संगठन के कायदे कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि धरने में स्वयं को भाकियू पदाधिकारी बताने वाले कुछ लोगो को संगठन से पूर्व में ही निष्कासित किया जा चुका है। ऐसे लोग संगठन को बदनाम करने का काम कर रहे है।
धरना-प्रदर्शन के चलते अवरुद्ध रहा सड़क मार्ग | Kairana News
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चोरी की घटनाओं के राजफाश को लेकर गुरुवार को कोतवाली प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रालियों व गाड़ियों में सवार होकर कोतवाली पहुंचे थे। कोतवाली प्रांगण में जगह पर्याप्त न होने के चलते भाकियू कार्यकर्ताओं के वाहन सड़क के किनारे खड़े हुए थे।
सड़क पर खड़े वाहनों के कारण कोतवाली के सामने मार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया, जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाली गेट के सामने से होकर गुजरने वाले राहगीर जाम में फंसे होने के चलते बिलबिलाते हुए नजर आए। बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के पश्चात जाम खुलवाकर मार्ग पर आवागमन सुचारू कराया। Kairana News
भाकियू के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा नेता
गुरुवार को कोतवाली में पुलिस के खिलाफ दिए गए धरना-प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता भी शामिल हुए। भाकियू के धरना-प्रदर्शन में अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ भाजपा नेता का शामिल होना लोगो के लिए चर्चा का विषय बना रहा। भाजपा नेता के साथ उनके कई समर्थक भी धरने में बैठे हुए नजर आए। वहीं, कांग्रेस पार्टी के शामली जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान भी कोतवाली में हुए धरने में पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:– Heroin: 45 करोड़ की हेरोइन सहित पांच तस्कर गिरफ्तार