शंघाई (एजेंसी)। Sports News: शंघाई मास्टर्स टेनिस के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर का मुकाबला नोवाक जोकोविच से होगा। सिनेर ने चेक गणराज्य के थॉमस माचाक को 6-4, 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं जोकोविच ने सातवीं रैंकिंग वाले टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 7- 6 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी। सिनेर ने जीत के साथ ही एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर रहना तय कर लिया है। Shanghai News
यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह इटली के पहले खिलाड़ी होंगे। इससे पहले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के 12 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाते हुए माचाक ने क्वार्टर फाइनल में उन्हें 7-6, 7-5 से हरा दिया था। पिछले सप्ताह अल्काराज ने चीन ओपन के फाइनल में सिनेर को हराया था । सिनेर ने क्वार्टर फाइनल में रूस से दानिल मेदवेदेव को 6-1, 6-4 से हराया था। Shanghai News
यह भी पढ़ें:– Vegetable Price Update: सेब को भी आंखे दिखा रहा टमाटर, सलाद की प्लेट से हुआ गायब, लहसुन के दाम छू रहे आसमान