दिल्ली-संगरूर सडक मार्ग जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा: डीएसपी
- नरवाना डीएसपी अमित भाटिया ने सम्भाला मोर्चा
जींद/दाता सिह वाला बोर्डर (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Data Singh Wala Border: पिछले 13 माह से किसान अपनी कई मांगों को लेकर दातासिंह वाला- खनौरी सडक मार्ग पर जाम लगाकर अपनी मांगे मनवाने का प्रयास कर रहे थे। सडक मार्ग पर अवरोधक होने से पंजाब को जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा थ। पंजाब पुलिस ने बुधवार रात को किसान नेताओं को हिरास्त में लिया था। वीरवार सुबह भी पुलिस ने अवरोधकों को हटाना शुरू कर दिया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। Jind News
गौरतलब है कि एम एसपी की मांग को लेकर 13 माह से किसान हरियाणा पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर धरना दे रहे थे। हरियाणा पुलिस ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जींद के गांव दातासिंह वाला के पास लोहे व कंकरीट के बेरिगेट्स लगाए थे। जिस कारण राष्ट्रीय दिल्ली संगरूर राजमार्ग 13 माह से बंद था। पंजाब से जींद के रास्ते दिल्ली जाने वाले लोगों को नहर की पटरी के कच्चे रास्ते से लम्बा आवगमन करना पड़ रहा था।
10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाए गए बेरिगेट्स | Jind News
बुधवार रात्रि पंजाब पुलिस द्वारा धरने पर बैठे किसानों को हिरासत में ले लिया था। वीरवार को जिला जींद की पुलिस ने गांव दातासिंह वाला बॉर्डर पर क्रेन व जेसीबी मशीनों से बेरिगट्स हटाने का कार्य शुरू किया। प्रशासन द्वारा 10 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बेरिगेट्स हटाए दिए गए। पंजाब पुलिस ने खनोरी बॉर्डर पर बुलडोजर से किसानों द्वारा बनाए गए शेड व मंच तोड़ दिए थे। किसानों के ट्रैक्टरों को पंजाब पुलिस के जवान खुद चलाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे है। किसान नेता डल्लेवाल को इलाज के लिए बुधवार रात जालंधर के अस्पताल पहुंचाया गया था।
हरियाणा बॉर्डर की कमान संभाले भी नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया, डीएसपी संजय ने बताया कि हरियाणा की सीमा में जो लोहे व कंकरीट के बेरिगेट्स लगाए गए थे उनको क्रेन व जेसीबी से हटा दिया है। हरियाणा की सीमा से रास्ता साफ कर दिया गया है जल्द ही रास्ता जनता के लिए खोल दिया जाएगा। Jind News
यह भी पढ़ें:– पंचायती जमीन का गलत इस्तेमाल करने पर डीसी ने किया आंधली गांव की सरपंच को निलंबित