पासबुक मांगे जाने की बात से नाराज हुए ग्राहक ने किया बैंक शाखा में हंगामा, पिता-पुत्र नामजद
हनुमानगढ़। बैंक में रुपए निकलवाने पत्नी के साथ आया एक ग्राहक बैंक के क्षेत्राधिकारी की ओर से पासबुक मांगे जाने की बात से इतना खफा हुआ कि उसने बैंक शाखा में हंगामा कर दिया। उसने क्षेत्राधिकारी के साथ गाली-गलौज की व जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं अपने बेटे को बुलाकर भी क्षेत्राधिकारी को धमकाया। मामला टाउन की धानमण्डी स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा का है। इस संबंध में बैंक के क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में पिता-पुत्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार विजय कुमार (32) पुत्र खेताराम निवासी 16 एमजेडी, वीपीओ इन्द्रपुरा तहसील संगरिया ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हनुमानगढ़ में क्षेत्राधिकारी पद पर कार्यरत है। सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे एक ग्राहक आत्माराम पुत्र मोतीराम निवासी 26 एसएसडब्ल्यू, फतेहगढ़ 10 हजार निकलवाने के लिए अपनी धर्मपत्नी के साथ धानमण्डी स्थित बैंक शाखा में आया। उसने आत्माराम से निकासी फार्म के साथ पासबुक दिखाने के लिए आग्रह किया। पासबुक मांगने की बात से नाराज होकर आत्माराम ने कहा कि वह कौन होते है पासबुक मांगने वाला। वह यहां 20 साल से लेनदेन कर रहा है लेकिन आज तक पासबुक नहीं दिखाई। इस पर उसने पुन: निवेदन किया कि पासबुक भी जारी करवा देते हैं तथा पैसे भी निकलवा देते हैं। परन्तु आत्माराम किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं था और जोर से शोर मचाने लगा व गाली-गलौज करने लगा।
स्टॉफ साथियों व अन्य ग्राहकों की ओर से शान्त कराने की कोशिश की गई तो आत्माराम ने बैंक प्रोपर्टी को क्षति पहुंचाने की कोशिश की व उसे व्यक्तिगत गालियां दी। आत्माराम ने बैंक से बाहर बुलाकर मारपीट करने की धमकी भी दी। थोड़ी देर पश्चात आत्माराम ने पुन: गालियां निकालना प्रारम्भ कर दिया। अपनी जान-पहचान के कुछ लोगों को बुलाकर उसका फोटो खींचा व उन्हें कहा कि वे इसकी शक्ल देख लें। यह जैसे ही बैंक से बाहर आए जिन्दा नहीं बचना चाहिए। चाहे उसे सारी उम्र जेल में बितानी पड़े।
उसकी पेंशन तो जेल में ही मिलती रहेगी। आत्माराम ने व्यक्तिगत व जातिसूचक गालियां निकालना जारी रखा। इस दौरान उन्होंने 2-3 बार पुलिस थाना में भी फोन लगाया। थोड़ी देर बाद आत्माराम का पुत्र नवीन भी बैंक में आ गया व उसकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी। पुलिस केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल सुनील कुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Water Supply Problem: परेशानी का सबब बना सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य