जनसमस्याओं के निस्तारण को प्राधिकरण प्रतिबद्ध है: राजेश कुमार 

Ghaziabad News
Ghaziabad News : जनसमस्याओं के निस्तारण को प्राधिकरण प्रतिबद्ध है : राजेश कुमार 

जीडीए सचिव राजेश कुमार ने की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक, समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन | Ghaziabad News

  • रेजिडेंट अपनी समस्याओं को लिख कर दें, तत्काल  उनकी समस्या का निस्तारण होगा

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के  वीसी अतुल कुमार वत्स के निर्देश पर जीडीए  के सचिव राजेश कुमार ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। जीडीए सचिव ने सैम रेजीडेंसी में वहां के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। जीडीए सचिव ने बैठक के दौरान रेजिडेंट से कहा कि वह अपनी-अपनी समस्याओं को अलग से लिख करके भी दें। Ghaziabad News

ताकि उनका तत्काल निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने खुद जाकर बेसमेंट में लगे हुए ट्रांसफार्मर को भी मौके पर जाकर देखा। इसके अलावा ऊपर बाहर की साइड में उनका जो मुख्य निकास है, क्रॉसिंग से बाहर की ओर,गेट की भी समस्या थी। वहां उनके लिए तीव्र मोड़ (अंधा मोड़) हो जाता है। रेजिडेंट के अनुसार जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने मौके पर जाकर उसका भी निरीक्षण किया। और सभी समस्याओं के निस्तारण पर गंभीरता से चर्चा हुई। और आगे की कार्रवाई के लिए अपील  की गई, कि सैम रेजीडेंसी की आरडब्ल्यूए (सीईपीएल) की आरडब्लूए  के प्रतिनिधि और सैम रेजिडेंसी जिनके द्वारा बनाई गई है, उनके प्रतिनिधि और जीडीए एक साथ बैठकर करें। और एक-एक करके समस्याओं का निस्तारण करें। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की हुई मौत