हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट, भाई भी घायल

Hisar News
Hisar News: फर्जी पत्नी, फर्जी तसदीक और बेच दी करोडों की प्रॉपर्टी

युवक को अपने दोस्त की जान बचानी पड़ी महंगी | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana News: जिला लुधियाना के थाना सलेम टाबरी क्षेत्र में अपने दोस्त को हमलावरों से बचाने के चक्कर में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जबकि झगड़े में मृतक का भाई भी जख्मी हो गया, लेकिन मौका देखते ही मृतक के घर शरन लेने आया मौके से फरार हो गया। थाना सलेम टाबरी के पुलिस अधिकारी जेएस संधू ने बताया कि पीरू बन्दा में बीती रात दो पक्षों में हुए झगड़े दौरान सनम उर्फ संमी (27) नामक युवक जख्मी हो गया था, जिसकी मौत हो गई।

जबकि उसका भाई साजन जो उपचाराधीन है, अभी खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अजय नामक व्यक्ति का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया था, जो अपने बचाव के लिए सनम उर्फ संमी के घर दाखिल हो गया, जिसके पीछे आए भड़के युवकों ने तैश में आकर समी को अजय को अपने घर से बाहर करने के लिए कहा, लेकिन संमी हमलावरों को समझाता रहा। इस दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार से संमी व उसके भाई पर हमला कर दिया, जिसमें जख्मी हुए संमी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमलावरों का संमी व उसके भाई के साथ कोई झगड़ा नहीं था, उनका झगड़ा अजय नामक युवक के साथ था, जो संमी के घर अपने बचाव के लिए दाखिल हुआ था व संमी की मौत के बाद मौके से फरार हो गया। Ludhiana News

एसएचओ जयदीप जाखड़ ने बताया कि मृतक संमी के शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजन मदन लाल के बयानों के आधार पर जसकरन उर्फ जश्न व हरदीप सिंह निवासी पीरू बन्दी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व दोनों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के नजदीकी राज कुमार ने बताया कि सनम उर्फसंमी ने हमलावरों को समझाना चाहा लेकिन उन्होंने बे-रहमी से संमी पर उसके भाई पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें संमी (27) की मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर हालत में उपचाराधीन है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि हमलावरोंं को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– National Dengue Day: कूलर, फ्रिज, एसी की ट्रे की नियमित रूप से करें सफाई: सीएमओ