पीआर की आवक हुई शुरू, 3015 रुपए तक बिका 1509 धान

Kaithal News
Kaithal News: अनाज मंडी कैथल में आई हुई धान की ढेरियां

शेड का निर्माण सीजन शुरू होते ही पूरा, मंडी की सड़को पर पड़ी मिट्टी से फैली हुई है अव्यवस्था | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Paddy Crop: जिले की अनाज मंडियों में 1509 धान के साथ पीआर की भी आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं। सरकारी एजेंसियों की तरफ से अभी तक पीआर धान की खरीद शुरू नहीं है, ऐसे में प्राइवेट खरीदार मंडियों में पहुंच रहे हैं, लेकिन कम भाव मिलने के कारण किसान प्राइवेट खरीदारों को धान नहीं बेच रहे हैं। वहीं 1509 धान की आवक तेज हो गई है। Kaithal News

सोमवार को भाव 3115 रुपए तक चले गए थे लेकिन उसके बाद भाव कम हो गए। वीरवार 1509 के भाव को 3015 रुपए तक रहा। जो बुधवार 2990 रुपए से कुछ ज्यादा था। किसान राजेश, काला, भान ने बताया कि 1509 धान की खरीद तो मंडियों में हो रही है, लेकिन पीआर धान की खरीद अभी नहीं हुई है। पीआर धान की सरकारी खरीद जल्द से जल्द शुरू की जाए, ताकि किसानों को अच्छे भाव मिल सके। राजेश ने बताया कि 1509 धान लेकर मंडी में आया था। 2900 रुपये तक ही भाव मिले, जबकि दो तीन दिन पहले 3100 रुपये तक भाव थे। Kaithal News

पिछले साल इन दिनों भाव 3500 रुपए से ऊपर रहे थे। कम भाव मिलने से किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि पहले ही वर्षा कम होने के कारण इस बार उत्पादन पर असर पड़ा है। अब भाव गिरने से परेशान हैं।

बता दें कि जिले में एक लाख 65 हजार हेक्टेयर में धान की खेती किसानों ने की हुई है। सीवन, गुहला चीका, कलायत व कैथल क्षेत्र में मोटा वान की खेती किसान करते हैं। अब 1509 व पीआर धान की आवक तेज होने के बाद शहर के साथ-साथ कस्बा की मंडीयों में भी धान पहुंचने लगा है।

शेड निर्माण पूरा लेकिन तोड़ी गई सड़को पर पड़ी ईंट मिट्टी से अब भी फैली है अव्यवस्था | Kaithal News

अनाज मंडी में लग रहे शेड का निर्माण पिछले दिनों पूरा हो गया है। इससे किसानो और आढ़तियों ने राह की सांस ली है। पिछले काफी समय से शेड का निर्माण चला हुआ था जोकि अब सीजन शुरू होते ही पूरा हो गया है । लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज की पाइप लाइन डालने के लिए अनाज मंडी में जो सड़कें तोड़ गई थी उनसे अब भी मंडी में अव्यवस्था फैली हुई है। जगह जगह मिट्टी के ढेर लगे हुए है। छोटी ईंटे,मिट्टी इधर उधर बिखरी पड़ी है जिससे मंडी में आने वाले किसानो को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यदि जल्द इसमें सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में मंडी में पहुंचने वाले किसानो को और दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में परमिटों के गलत इस्तेमाल के मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here