अनाज मंडी में धान की आवक हुई तेज, 3115 रूपये तक पहुंचे भाव

Kaithal News
Kaithal News: अनाज मंडी में धान की आवक हुई तेज, 3115 रूपये तक पहुंचे भाव

पिछले 4-5 दिनों से रोजाना बढ़ रहे भाव, अभी धान में नमी की मात्रा ज्यादा

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: नई अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो चुकी है। मादी भरने लगी है। रोजाना भाव में भी तेजी आ रही है। जिससे किसानो के चेहरों पर भी ख़ुशी देखी जा सकती है। रविवार को 3095 रुपये भाव थे, वहीं सोमवार को 3115 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। धान के भाव में तेजी आने से किसान खुश हैं। किसानों ने बताया कि भाव अच्छे मिलने से फायदा हो रहा है। अब मौसम साफ होने पर मंडियों में आवक बढ़ेगी। वहीं आने वाले कुछ दिनों में पीआर धान की आवक भी शुरू हो जाएगी। Kaithal News

पीआर धान सरकारी भाव पर खरीदा जाएगा, इसकी भी तैयारियां चल रही है। अब 1509 धान की आवक हो रही है। तीन हजार से ज्यादा भाव पहुंच गए हैं। आगामी दिनों में 3200-3300 रुपये तक भाव पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि पिछले साल धान के सीजन में शुरुआत में ही तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल तक भाव मिले थे, इस बार सीजन के शुरुआत में भाव कम थे लेकिन अब भाव बढ़ रहे है । नई अनाज मंडी में धान लेकर आए कुलदीप, संदीप, नरेश, सतपाल ने बताया 1509 धान की की आवक मंडियों में हो रही है। पिछले 4-5 दिनों में 700 से 800 रूपये धान के रेटो में बढ़ोतरी हुई है |

7 हजार क्विंटल धान पहुंचा | Kaithal News

मंडी आढतियो से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मंडी में 7 हजार क्विंटल के करीब धान की आवक हुई, जो आने वाले दिनों में होर बढ़ेगी | धान में फिलहाल 22 से 23 प्रतिशत की नमी मिल रही है, जिस धान की ढेरी में नमी की मात्रा कम होती है, उसका अच्छा रेट लग रहा है। वहीं जिसमें नमी की मात्रा में ज्यादा होती है, उसका व्यापारी रेट कम लगाते हैं। अनुमान है कि अबकी बार भी 1509 धान पिछले साल के रेटों पर बिकेगी। वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके चावल की डिमांड बढ़ी तो इसके रेट और भी अधिक बढ़ने का अनुमान है। Kaithal News

अनाज मंडी में करीब 7 हजार क्विंटल के करीब 1509 धान पहुँच चूका है। पिछले 4 से 5 दिनों में रेट में बढ़ोतरी हो रही है। आज 1509 धान 3115 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है। जल्द ही पीआर धान भी मंडी में पहुंचनी शुरू हो जाएगी। किसानों से अपील की है कि अच्छे रेट में फसल बेचने के लिए किसानों से अपील है कि सुखी फसल ही मंडी में लेकर आए।
धर्मपाल, नई अनाज मंडी एसोसिएशन चेयरमेन, कैथल

धान सीजन को लेकर तैयारियां चल रही है। संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने, वाटर कूलर, शौचालयों की साफ- सफाई करवाई जा रही है। बिजली के जर्जर तारों को बदला जा रहा है।
बसाऊ राम, सचिव मार्केट कमेटी कैथल

यह भी पढ़ें:– रात्रि को उत्पात मचाते 12 गिरफ्तार, एक कार व दो मोटरसाइकिल जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here