Sambhal News: यूपी के संभल में सर्वे करके होगी अपराधियों की धर-पकड़ शुरू

Sambhal News
Sambhal News: यूपी के संभल में सर्वे करके होगी अपराधियों की धर-पकड़ शुरू

संभल, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस अब फूक फूक कर कदम रख रही है यानि बड़ी सतर्कता के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार अब सर्वे करने से यह पता लगेगा कि कौन सा अपराधी कहां जाकर क्या अपराध कर रहा है। वह एकाएक अमीर कैसे हो गया है, उसके पास इतना पैसा कहां से आया, घर से गायब रहने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा। पुलिस द्वारा इस बारे में सर्वे किया जा रहा है। Sambhal News

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों के बारे में यह संज्ञान में आया है कि वे संभल के आसपास तथा एनसीआर में लगातार अपराध करते हैं। कुछ लोगों के बारे में पता चला है कि वे संभल से माइग्रेट करके आसपास के जिलों में जाकर अपराध करते हैं। इस बारे में व्यापकता से छानबीन की जा रही है कि वे कौन से अपराधी हैं जो यहां से जाकर बाहर अपराध करते हैं और बाहर से आकर यहां निवास करते हैं। इस बारे में लोगों से पूछताछ की जा रही है। सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया जा रहा है और अन्य माध्यमों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन पर नजर रखी जा रही है। उन्हें अपराध करने से रोका जाएगा। न मानने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। Sambhal News

UP News: योगी सरकार की इस योजना ने कर दिया कमाल, जानकर आपको भी होगी खुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here