India News: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय सेना म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद तत्काल सहायता के लिए ‘आॅपरेशन ब्रह्मा’ के तहत वहां सौ से अधिक सदस्यों वाला एक विशेष चिकित्सा कार्य बल तैनात कर रही है। सेना ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल के नेतृत्व में शत्रुजीत ब्रिगेड मेडिकल रिस्पॉन्डर्स की 118 सदस्यीय टीम आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति के साथ शीघ्र ही म्यांमार के लिए रवाना होने वाली है। एयरबोर्न एंजेल्स टास्क फोर्स को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में उन्नत चिकित्सा और शल्य चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित और सुसज्जित किया गया है।
Guava Leaves: इन लोगों को जरूर खाना चाहिए अमरूद के पत्ते, फायदा जानकर आप भी हो जाओगे दंग
भारतीय सेना आपदा में घायल लोगों को तत्काल देखभाल प्रदान करने के लिए 60-बेड का चिकित्सा उपचार केंद्र स्थापित करेगी। यह सुविधा स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का सहयोग करने के लिए आघात के मामलों, आपातकालीन सर्जरी और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को संभालने में सक्षम है।
यह मानवीय सहायता भारत की अपनी ह्यपड़ोसी पहलेह्ण नीति और ह्यवसुधैव कुटुम्बकमह्ण के शाश्वत भारतीय लोकाचार के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। भारतीय सेना संकट के समय मित्र देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है, जो इस क्षेत्र में सबसे पहले मदद करने के भारत के संकल्प को दशार्ता है। यह तैनाती विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर और म्यांमार के अधिकारियों के साथ साझेदारी में की गई है।