छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
-
बेटियों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने जताई चिंता
उचाना (सच कहूँ न्यूज)। जींद जिले के गाँव डोहानाखेड़ा में चपड़ासी (The Anger of the Villagers) द्वारा छात्राओं को फोन पर परेशान करने और असभ्य हरकतों से खफा ग्रामीणों ने गाँव के राजकीय स्कूल पर ताला जड़ दिया और ग्रामीणों ने स्टाफ को भी बंधक बना लिया। स्कूल को ताला जड़ने तथा स्टाफ को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी विनय जिंदल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने दो टूक साफ कहा कि पूरे स्टाफ का तबादला किया जाए, चपड़ासी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। स्कूल में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए। कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों की मांगों को उच्च अधिकारियों के सामने रखने तथा समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।
गांव डोहानाखेड़ा के ग्रामीणों का शुक्रवार को उस समय धैर्य जवाब दे गया, जब छात्राओं ने स्कूल में ड्यूटीरत चपड़ासी मोहित पर असभ्य हरकत करने तथा फोन पर कॉल कर फ्रेंडशिप के लिए दबाव डालने की शिकायत अभिभावकों से की। गुस्साए ग्रामीण स्कूल में पहुंचे और गेट पर ताला जड़ दिया।
ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ को बाहर नहीं निकलने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि विश्वास के साथ छात्राओं को राजकीय स्कूल में भेजा जाता है, लेकिन स्कूल का स्टाफ छात्राओं की सुरक्षा करने की बजाय मामले को दबा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि चपड़ासी की हरकत के बारे में स्टाफ को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पूरे स्टाफ का करो तबादला
ग्रामीणों द्वारा ताला जड़ने और स्टाफ को बंधक बनाने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। बाद में उचाना के कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी विनय जिंदल स्कूल में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सुना। ग्रामीणों ने दो टूक कहा स्कूल का शैक्षणिक माहौल खराब हो चुका है। स्टाफ पर उन्हें कोई विश्वास नहीं है।
आरोपित चपड़ासी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। पूरे स्कूल स्टाफ का तबादला कर नया स्टाफ नियुक्त किया जाए। स्कूल में गणित अध्यापक का पद दो वर्षों से खाली है, उसे भी नियुक्त किया जाए। कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दी गई लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और उनकी अन्य समस्याओं का समाधान भी कर दिया जाएगा।
ये बोले अधिकारी
उचाना के कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी विनय जिंदल ने बताया कि 12 अध्यापकों को स्टाफ स्कूल में है। ग्रामीणों ने चपडासी पर छात्राओं से छेडछाड़ करने के आरोप लगाए हैं, साथ ही पूरे स्टाफ के तबादले की मांग की है। जिसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
विभाग के दिशा निर्देशों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सदर थाना नरवाना प्रभारी विरेंद्र ने बताया कि स्कूल पर ताला जड़ने की सूचना के साथ पुलिस बल को मौके पर भेज दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।