आरोपों को बताया निराधार, बेवजह विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप

Hanumangarh News
आरोपों को बताया निराधार, बेवजह विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप

सरकारी स्कूल से बगैर मंजूरी हरे वृक्ष काट कर गबन करने के प्रकरण में जिला कलक्टर से मिला दूसरा पक्ष

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मटोरियांवाली ढाणी के चक 16 एमडी के सरकारी स्कूल से बिना किसी मंजूरी के गैर कानूनी तरीके से हरे वृक्ष काट कर गबन करने के प्रकरण में सोमवार को दूसरा पक्ष जिला कलक्टर से मिला। दूसरे पक्ष ने आरोपों को निराधार बताते हुए कुछ असामाजिक तत्वों पर सार्वजनिक व गांव के विकास कार्यों में बार-बार परेशान कर काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News

ज्ञापन के जरिए ऐसे लोगों को पाबंद करने की मांग की गई। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत मटोरियांवाली ढाणी के चक 16 एमडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 2023-24 में कमरा मय बरामदा जिला परिषद मद से स्वीकृत हुआ है। उसके लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इसलिए ग्राम पंचायत की ओर से 78 पेड़ों को काटने की अनुमति तहसीलदार से प्राप्त की गई है। वह पेड़ राजकीय प्रक्रिया अनुसार नीलामी करवाकर काटे जाएंगे। ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय के आसपास के वाशिंदों की ओर से ग्राम पंचायत व विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर दिया गया था कि सफेदे के पेड़ काफी लम्बे हैं। उनके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इसलिए सफेदे के इन पेड़ों को कटवाया जाए। इसलिए वह 6 पेड़ कटवाए गए। साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव लिया गया कि काटे गए इन 6 पेड़ों की जगह 4 गुणा पौधे लगाए जाएंगे। काटे गए पेड़ों से जो आय प्राप्त होगी वह विद्यालय के विकास में खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से 16 एमडी ग्राम में 200 पौधे लगाए गए जो लगभग 10 फीट की लम्बाई के हो चुके हैं।

ग्रामीणों के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से ग्राम पंचायत प्रशासक, विद्यालय प्रधानाचार्य वगैरा पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। आरोप लगाने वाले असामाजिक तत्व कई मामलों में संलिप्त हैं। ग्रामीणों ने इस मांग की कि इन असामाजिक तत्वों को पाबंद किया जाए। इस मौके पर देवीलाल, दयालाराम, कृष्णलाल पेंसिया, साहबराम, शमशेर, बलदेव सिंह, हरीराम, राजू, दलवीर, नरेश कुमार, गुरबचन सिंह, रघुवीर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। Hanumangarh News

जोधपुर में सपा सांसद की वीर योद्धा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल