एनसीसी गठन का उद्देश्य युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता लाना: ले. कर्नल आरएस ठुकरान

The aim of NCC formation is to bring awareness among the youth to the army Lt. Colonel RS Thukran

शाह सतनाम जी गर्ल्ज महाविद्यालय में एनसीसी प्रवेश प्रक्रिया के लिए कार्यक्रम का आयोजन (NCC)

  • महाविद्यालय की 60 छात्राओं ने लिया भाग, 20 का हुआ चयन

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। शाह सतनाम जी गर्ल्ज कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को एनसीसी (NCC) में प्रवेश प्रक्रिया के लिए कर्नल राजेश यादव के दिशा-निर्देशन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें थ्री हरियाणा एनसीसी बटालियन हिसार से कर्नल आर.एस. ठुकरान ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की स्नातक स्तर की 60 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से 20 छात्राओं का एनसीसी के लिए चयन हुआ। इससे पूर्व कर्नल आर.एस. ठुकरान का महाविद्यालय में पहुंचे पर प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां व एनसीसी टुकड़ी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

The aim of NCC formation is to bring awareness among the youth to the army Lt. Colonel RS Thukranएनसीसी की छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल आर.एस. ठुकरान ने एनसीसी के उद्देश्यों, एनरोलमेंट की प्रक्रिया एवं योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी का गठन युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें सैन्य स्तर पर तैयार करने के लिए किया जाता है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां चयनित एनसीसी कैडेट्स को बधाई देते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

वहीं इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां व एवं एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट सरिता व केयर टेकर असिस्टेंट प्रो. कुमारी सुमन की उपस्थित में हवलदार संजय कुमार व राजेश कुमार द्वारा छात्राओं की दौड़ व अन्य शारीरिक जांच के साथ लिखित परीक्षा करवाई गई। चयन प्रक्रिया के दौरान सूबेदार गोपाल सिंह के साथ महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रो. मोनिका, पूनम धमीजा, गुरदीप तथा प्रियाजोत भी उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।