किसानों का 32वें दिन भी आंदोलन जारी, सरकार नहीं मानी तो आंदोलन होगा तेज

Farmer-protest

नयी दिल्ली | कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के आंदोलन के रविवार को 32वें दिन राजधानी की सीमा पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए देश के कई राज्यों से कृषकों के दिल्ली कूच के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़ने का एलान कर दिया और इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 दिसंबर को सरकार के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया है।

27 दिसंबर से 1 जनवरी तक के लिए किसानों का प्लान तैयार

अगर सरकार के साथ किसानों की बातचीत नाकाम रहती है तो किसान नए साल में आंदोलन को अगले चरण में ले जाएंगे ’ फिलहाल हम आपको किसानों का आज से लेकर 1 जनवरी तक का कार्यक्रम बताते हैं’ किसान नेता डॉ दर्शनपाल ने बताया कि दिल्ली की सीमा पर बैठे किसान आज और कल यानी कि 27 और 28 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के बेटे का शहीदी दिवस मनाएंगे’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।