SMS: आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर

Message
SMS: आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर

उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा बल्क एसएमएस का खर्च

  • मतदान के 48 घंटे पहले तक बल्क एसएमएस (Message) भेजने पर रहेगा प्रतिबंध

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ न्यूज)। Message: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 में प्रचार के दौरान उम्मीदवार द्वारा थोक में भेजे जाने वाले एसएमएस का खर्च भी संबंधित उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा। चुनावी प्रचार अवधि के दौरान वैकल्पिक निर्वाचन के प्रचार के लिए बल्क (थोक) में भेजे गए एसएमएस की जानकारी जिला प्रशासन व संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मिलने पर वह सेवा प्रदाता से इस पर हुए व्यय का अनुमान लगवाकर इसे उम्मीदवार के खाते में जोड़ देगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोगपाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए कि मतदान संपन्न होने के लिए निश्चित किए गए समय की समाप्ति से 48 घंटे पहले तक की अवधि के दौरान राजनीतिक प्रकृति के थोक में एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध रहेगा। जिला में प्रचार के दौरान मोबाइल सेवा प्रदाता सभी संबंधितों के नोटिस में ऐसे थोक एसएमएस की जानकारी मॉनिटरिंग टीम के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए गए हैं।

चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण प्रक्रिया के साथ संपन्न करवाने के लिए भी आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक एसएमएस (Message) भेजने वालों पर भी टीम की कड़ी नजर रहेगी। आपत्तिजनक एसएमएस की जांच के दौरान एसएमएस भेजने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– ट्रांसपोर्टर की मनमानी, बौना साबित हो रहा पुलिस और खनन विभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here