पीड़ित परिवार की प्रशासन ने ली सुध, सौंपा एक लाख रू. का चैक

Fazilka News
Fazilka News: पीड़ित परिवार की प्रशासन ने ली सुध, सौंपा एक लाख रू. का चैक

गांव झुरड़खेड़ा के एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई थी मौत | Fazilka News

  • विधवा व बच्चों की पेंशन लगने संबंधी कार्रवाई शुरु करने के आदेश

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का जिले के गांव झुरड़खेड़ा के रहने वाले हरिंदर सिंह की बुधवार को बिजली के ट्रांसफार्मर से करंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। जिसको लेकर पंजाब सरकार द्वारा वित्तीय सहायता देते हुए बल्लुआना से विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर और जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉ सेनू दुग्गल ने मृतक की पत्नी को एक लाख रुपए का चेक दिया है। Fazilka News

बल्लुआना के विधायक और डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों के साथ जहां दुख सांझा किया गया है। वहीं पंजाब सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इसके साथ-साथ विधवा और बच्चों की पेंशन लगाने संबंधी भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस संबंधी संबंधित अधिकारियों को हिदायत की गई है कि पारिवारिक सदस्यों के पेंशन के फॉर्म भरे जाएं, ताकि पारिवारिक सदस्यों को भविष्य में पेंशन को लेकर कोई दिक्कत न आए।

ट्रांसफार्मर को कर रहा था ठीक | Fazilka News

बता दें की 35 वर्षीय हरिंदर सिंह मजदूरी करता था। जो थोड़ा बहुत बिजली का काम भी जानता था। बुधवार को रात के समय उसके घर के निकट लगे ट्रांसफार्मर का फेस उड़ गया। जिस कारण वह ट्रांसफार्मर का थ्री फेस लगाने के लिए उस पर चढ़ गया। जैसे ही थ्री फेस लगाकर नीचे उतरने लगा तो अचानक करंट आने से ट्रांसफार्मर से चिपक गया। आसपास के लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here