डीएपी की काला बाजारी से प्रशासन चिंता में

Bathinda News
Bathinda News: दुकानोंं की चैकिंग करते कृषि अधिकारी।

दुकान-दुकान जाकर की जा रही है चैकिंग

  • स्टाक बोर्ड पूरे करने की दी हिदायत

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: धान की पराली व डीएपी की काला बाजारी ने प्रशासन को चिंता में डाल रखा है। प्रशासन द्वारा बकायदा डीएपी खाद की ब्लैक रोकने के लिए निगरान टीमों का गठन किया गया है, जो दुकानों पर जाकर स्टाक की चैकिंग कर रही हैं। डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने दावा किया कि पंजाब सरकार जहां डीएपी खाद की किसी भी प्रकार की कालाबाजारी को रोकने के लिए पूरी तरह गंभीर है, वहीं इसके खिलाफ सख्त मुुहिम भी शुरु की गई है। डीसी ने कहा कि इसी कड़ी के तहत जिले में अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं।

बनाई गई इन टीमों द्वारा लगातार दुकानों व सहकारी सभाओं की चैकिंग की जा रही है। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने सांझी की। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. जगसीर सिंह ने बताया कि ज्वार्र्इंट डायरैक्टर कृषि डॉ. नरेन्द्र पाल सिंह बैनीपाल के नेतृत्व में यह टीमें अवैध भंडारण की जांच करने के साथ साथ यह भी जांच कर रही हैं कि किसानों को डीएपी खाद के साथ कोई अन्य दवाई जबरदस्ती तो नहीं दी जा रही है। Bathinda News

वहीं उन्होंने स्टाक बोर्ड पूरे करने की भी हिदायत की। उन्होंने बताया कि टीमों ने संतुष्टि जताई कि दुकानों कोई गड़बड़ी नहीं की जा रही व दुकान विक्रेताओं द्वारा स्टाक का सही रिकॉर्ड रखा जा रहा था। उन्होंने कहा कि अगर किसी विके्रेता ने किसानों को खाद के अलावा बिना जरूरी सामान देने की कोशिश की या कालाबाजारी की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खाद की ब्लैक संबंधी शिकायत संबंधी नम्बर जारी | Bathinda News

जिला कृषि अधिकारी डॉ. जगसीर सिंह ने कहा कि डीएपी खाद संबंधी अगर जिले में कालाबजारी या खाद के साथ अन्य सामान दिए जाने की शिकायत हो तो 1100 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 98555-01076 पर भी शिकायत की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:– बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लाडी मॉड्यूल के चार आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here