J.S. University: फर्जीवाड़े में फंसी जेएस यूनिवर्सिटी के 26 खातों के 110 करोड़ रुपए प्रशासन ने किए फ्रीज

Firozabad News
J S University: फर्जीवाड़े में फंसी जेएस यूनिवर्सिटी के 26 खातों के 110 करोड़ रुपए प्रशासन ने किए फ्रीज

प्रशासन ने इन खातों के लेनदेन पर लगाई रोक, अन्य कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। J.S. University News: फर्जीवाड़े में फंसी शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। नोटिस का जवाब नहीं देने पर पुलिस अब कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इधर पुलिस प्रशासन द्वारा जेएस यूनिवर्सिटी से जुड़े 26 खातों में जमा 110 करोड़ की धनराशि को फ्रीज किया गया है। अब यूनिवर्सिटी के जुड़े संचालक या यूनिवर्सिटी का अन्य कोई प्रशासनिक अधिकारी इन खातों से लेनदेन नहीं कर सकेगा तथा पैसा पूरा होल्ड रहेगा। इधर अब गोरखपुर पुलिस राजस्थान की जेल में बंद कुलाधिपति से पूछताछ करेगी।

मैनपुरी रोड शिकोहाबाद पर बनी जेएस यूनिवर्सिटी की दिन-प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ रही हैं। गोरखपुर पुलिस यूनिवर्सिटी से डिग्रियों की जांच करने के बाद अब जयपुर रवाना होगी। जहां जेल में बंद यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा के बारे में एसओजी से भी जानकारी जुटाएगी। गोरखपुर पुलिस का दावा है कि हम जयपुर में जेल में बंद कुलाधिपति एवं रजिस्ट्रार से भी इन डिग्रियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करेंगे। मामले की छानबीन करने के लिए शिकोहाबाद आए खोराबार पुलिस के उप निरीक्षक शिवम यादव ने बताया कि अभी यूनिवर्सिटी में गोरखपुर में पकड़ी गईं डिग्रियों की जांच की जाएगी। इसके बाद गोरखपुर पुलिस जयपुर रवाना होगी।

यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों में बनी है असमंजस की स्थिति

जेएस निजी यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारियों पर शिकंजा कसने के बाद यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों पर भी प्रकरण का असर पड़ने लगा है। परीक्षाएं नजदीक होने के चलते विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं, लेकिन कुलाधिपति समेत अन्य पर केस दर्ज होने तथा चांसलर के जेल में होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यूनिवर्सिटी में हालांकि छात्र छात्रायें अपने कार्य को पहुंच तो रहे हैं लेकिन पहले जैसी स्थिति नहीं दिख रही है।

मामले पर क्या बताया पुलिस क्षेत्राधिकारी

इस संबंध में सीओ प्रवीन कुमार तिवारी तथा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पहले ही छात्रों की तहरीर पर कुलाधिपति समेत अन्य लोगों पर मामले दर्ज किए हैं। अब यूनिवर्सिटी से जुड़े कोई भी अन्य लोग इन खातों से लेनदेन नहीं कर पाएंगे तथा पैसा पूरा होल्ड रहेगा, जब तक आगे कि कार्यवाही पूर्ण नहीं हो जाती है।

यह भी पढ़ें:– Narwan News: विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार