बारिश से मंडियों में खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेंहू भीगा

rain

प्रशासन ने बारिश को लेकर नहीं किये थे कोई प्रबंध (Rain)

  • अल सुबह चार बजे शुरू हो गई थी बारिश

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। जिले भर में हुई सुबह-सुबह बारिश से मंडियों में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। प्रशासन ने बारिश से गेहूं को बचाने के लिए कोई प्रबंध नहीं कर रखे थे। (Rain) अधिकतर स्थानों पर तो खुले में ही गेहूं पड़ा था। आढ़तियों का कहना है कि प्रशासन को इस बारे में पहले ही बता दिया था कि मौसम खराब हो रहा है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि दोपहर में मंडी अधिकारियों ने दौरा किया और इस बारे में रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी गई। रोहतक, सांपला, कलानौर व महम अलग-अलग स्थानों पर बनाई गई किसी भी मंडी में कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। रविवार अल सुबह करीब चार बजे ही बारिश शुरू हो गई थी।

  • कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी हुई और रुक-रुक कर काफी देर तक बारिश होती रही।
  • बेमौसम हुई बारिश से मंडियों में पड़ा गेहूं भीग गया और बारिश के चलते किसानों ने कटाई भी रोकनी पड़ी।

किसानों का कहना है कि फसल में नमी होने के चलते एक या दो दिन अब कटाई नहीं हो पाएगी। बताया जा रहा है कि जिले में गेंहू खरीद के लिए बनाई गई मंडियों में बारिश से गेंहू को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। किसानों का कहना है कि इस बार खरीद को लेकर सरकार ने किसानों के सामने परेशानी खड़ी कर रखी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।