भू-माफिया ने तालाब की करीब 250 मीटर भूमि पर कर रखा था अवैध कब्जा
- तहसीलदार कोर्ट से बेदखली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही, नौ हजार रुपये जुर्माना भी वसूला | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव तीतरवाड़ा में प्रशासन ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करके किये गए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया है। भू-माफिया से नौ हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। प्रशासन की कार्यवाही से भू-माफिया में हड़कंप मचा है।
क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में करेशन नामक व्यक्ति ने तालाब की करीब 250 मीटर भूमि पर अवैध कब्जा करके घेर बनाया हुआ था, जिसमें पशुओं के लिए खोर व चारा काटने वाली मशीन लगाई गई थी। अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी शामली के कार्यालय पर गई थी। वहीं, तहसीलदार कैराना के न्यायालय से भी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए बेदखली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार अर्जुन चौहान के नेतृत्व में जेसीबी के साथ गांव में पहुंची। Kairana News
जहां पर टीम ने तालाब की भूमि की पैमाइश आदि करने के पश्चात अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। टीम ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाये गए घेर को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। घेर में पशुओं के लिए बनाई गई खोर को ढहा दिया गया तथा चारा काटने वाली मशीन को उखड़वा दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक, हलका लेखपाल व पुलिस बल मौजूद रहा। उधर, तहसीलदार अर्जुन चौहान ने बताया कि तीतरवाड़ा में तालाब की करीब 250 मीटर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है। अवैध कब्जाधारी से नौ हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। साथ ही, पुनः कब्जा करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Terror Attack in Jammu-Kashmir: बारामुल्ला मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर