पानी के स्तर ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, लोगों में सहम का माहौल
खनौरी (सच कहूँ/बलकार सिंह/कुलवंत सिंह)। घग्गर नदी (Ghaggar River) के चल रहे तेज बहाव के कारण खनौरी शहर में नगर पंचायत और पुलिस द्वारा अनाऊंसमैंट करवाकर शहरवासियों को सूचना दी गई है कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण पानी किसी भी समय शहर में दाखल हो सकता है। इसलिए अपना सामान संभाल लिया जाए और पानी संबंधी नजर रखी जाए। अगर हो सके तो ऊंची जगहों पर पहुंच जाएं। खनौरी के बाईपास शिव मंदिर के पास सीवरेज में भी दरार आ गई थी, जिसे खनौरीवासियों ने मुश्किल से बंद किया है। Punjab Floods
अगर यह दरार भी न संभाली जाती तो खनौरीवासियों के लिए यह बहुत वड्डी मुसीबत बन सकती थी। संबंधित प्रशासन ने यह भी कहा कि पानी के तेज बहाव से दूर रहा जाए, परंतु झूठी अफवाहों से भी जागरूक रहा जाए। बता दें कि खनौरी से पिछले हलका शुतराना के गांवों में पानी का स्तर बढ़कर डायरैक्ट बांध के ऊपर से ड्रैन में पड़ रहा है। पानी का स्तर बढ़ने से शहर में सहम का माहौल बना हुआ है। शहर को बचाने के लिए गांववासियों ने ड्रेन के बांध पर मिट्टी डालकर ऊंचा उठाया है। यहां यह भी पता चला है कि इस बार घग्गर का पानी 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ चुका है।
यह भी पढ़ें:– बाइक चोर दबोचा, रिमांड पर भेजा