क्राईम: 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

Mansa News
Mansa News: 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

फेसबुक पर गैंगस्टरों को करता है फॉलो, केस दर्ज

मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Ransom: मानसा जिला में फेसबुक पर गैंगस्टरों को फॉलो करने और रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में वॉट्सऐप के जरिए धमकी देकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले एक बीए के विद्यार्थी को मानसा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। Mansa News

मानसा पुलिस के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि वॉट्सऐप के जरिए मानसा जिले के एक व्यक्ति को बठिंडा जिले के एक विद्यार्थी द्वारा धमकी देकर 30 लख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मानसा जिले के गांव माखा के मनजिंदर सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक व्यक्ति वॉट्सऐप के जरिए 30 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा है।

दोनों बेटों को मारने की धमकी | Mansa News

फिरौती न देने के चलते उनके दोनों बेटों को मारने की भी धमकी दे रहा है। मामले में पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए बठिंडा जिले के एक नौजवान वासी कोटफत्ता को गिरफ्तार किया है। धमकी देने वाला मोबाइल भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह नौजवान बीए का विद्यार्थी है, जो शिकायतकर्ता के दूर की रिश्तेदारी से संबंध रखता है। उन्होंने बताया कि यह नौजवान फेसबुक के जरिए गैंगस्टरों को फॉलो करता है। रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में अपने ही दूर के रिश्तेदार से 30 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा था। जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Mansa News

यह भी पढ़ें:– Baccha Chor Gang: दिल्ली से जुड़े हैं गिरोह के तार, 15-20 बच्चों की हुई है खरीद-फरोख्त