सस्ता सोना देने के नाम पर 1.88 करोड़ हड़पने वाला आरोपी काबू, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

Kaithal News
Kaithal News: सस्ता सोना देने के नाम पर 1.88 करोड़ हड़पने वाला आरोपी काबू, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

ढूंढवा निवासी रामफल को सस्ता सोना देने का लालच देख सिंसर वासी आरोपी अजय और उसके साथियों ने हड़पे थे रूपए

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: आपराधिक षडय़ंत्र के तहत सस्ता सोना दिलाने का लालच देकर नकदी हड़प कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को सीआईए-1 पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रामफल निवासी ढुंडवा की शिकायत पर थाना तितरम में दर्ज मामले के अनुसार उसे 1 नवंबर 2018 को उसकी पहचान का युवक अनिल निवासी हजवाना बस स्टैंड कैथल पर मिला। Kaithal News

जिसको रामफल अपने साथ गुलमोहर सिटी कैथल स्थित अपने फ्लैट पर ले गया, जहां अनिल ने उसको कहा कि वह सस्ता सोना देने का धंधा करता है तथा तुझे सस्ता सोना दिला सकता हूं। उसके झांसे में फंस चुक रामफल द्वारा 3 दिन बाद अनिल तथा उसके अन्य साथियों से मिलकर जीरकपुर में 23,500 रुपए प्रति 10 ग्राम का रेट तय करने उपरांत 13 नवंबर 2018 को गुलमोहर स्थित अपने फ्लैट पर आरोपियों को बड़े पैमाने पर सोना खरीदने हेतु 1 करोड़ 88 लाख रुपए नकदी दे दी गई, परंतु बाद में आरोपियों द्वारा ना तो उसे सोना दिया गया, और नकदी वापिस मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। Kaithal News

प्रवक्ता ने बताया कि मामले में सीआईए-1 आरोपी जिला जींद के गांव सिंसर निवासी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में कुख्यात जालसाज गिरोह के 4 अन्य सदस्य पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके है। आरोपी अजय भी उक्त गिरोह में शामिल था। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए शनिवार को न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– IND vs AUS: आगबबूला हुए संजय मांजरेकर, अंपायर पर लगाये ये आरोप!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here