कैथल में सीएससी सेंटर संचालक पर लूट की नियत से फायरिंग करने वाला आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: कैथल में सीएससी सेंटर संचालक पर लूट की नियत से फायरिंग करने वाला आरोपी काबू

जिला करनाल, पानीपत, यमुनानगर, अंबाला में लूट, डकैती, हत्या, कातिलाना हमला, स्नैचिंग व चोरी सहित 40 से ज्यादा वारदातों में शामिल है आरोपी

कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। Kaithal News: लूट की नीयत से सीएससी सेंटर संचालक पर फायरिंग करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। Kaithal News

प्रेस वार्ता दौरान एसपी उपासना ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट टीम को रात्रिकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली थी कि 29 जनवरी 2024 को कैथल शहर में सीएससी सेंटर संचालक राकेश कुमार पर लुट की नीयत से फायरिंग करने वाला आरोपी पाढा जिला करनाल निवासी अमित पुण्डरी एरिया में गांव फरल साईड गया हुआ है जो रात ही वापस पुण्डरी होकर करनाल जायेगा। पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए पूंडरी से गांव फरल के बीच सिरसा ब्रांच नहर पुल के पास नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद फरल की साइड से एक बाइक पर आए संदिग्ध अमित को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। Kaithal News

जो बाइक पर सवार आरोपी अमित द्वारा पुलिस पार्टी पर कई फायर किये गये । जो पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर में आरोपी अमित घायल हो गया। जिसके बायें पैर में गोली लगी । आरोपी अमित के कब्जे से एक देशी पिस्तौल .32 बोर व एक देशी कट्टा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए। आरोपी को जख्मी हालात में सरकारी अस्पताल कैथल ले जाया गया जिसको बाद में करनाल कल्पना चावला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जिसका वहां इलाज चल रहा है। पुलिस टीम पर कातिलाना हमला करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। Kaithal News

एसपी ने बताया कि आरोपी अमित उपरोक्त पर 40 से ज्यादा अभियोग दर्ज है। जिनमें लुट, डकैती, हत्या का प्रयास व हत्या, स्नैचिंग व चोरी तथा अन्य संगीन अपराधों में शामिल रहा है। आरोपी अदालत पानीपत व अम्बाला से लुट व स्नैचिंग की वारदातों में सजा भी हो चुका है। जो जमानत पर आया हुआ था। आरोपी अमित जिला करनाल, पानीपत, यमुनानगर, अंबाला में भी वांछित है जिसने फरारी के दौरान इन जिलों में कई लूट, स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपी पर 29 जनवरी 2024 को कैथल शहर में सीएससी सेंटर संचालक पर लुट की नीयत से फायरिंग करने के मामले में 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। इलाज उपरांत आरोपी को हिरासत में लेकर व्यापक पूछताछ की जाएगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार किशोरों को कुचला, एक की मौत