हत्यारोपी भाई-भाभी गिरफ्तार

Ludhiana News
Khanna News: पकड़े गए पति-पत्नी संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी रवजोत ग्रेवाल।

जमीनी विवाद में लाइसेंसी रिवाल्वर से की थी हत्या | Ludhian News

खन्ना (सच कहूँ न्यूज)। Khanna News: फतेहगढ़ साहिब की तहसील अमलोह के गांव बुग्गा कलां में जमीनी विवाद में भाई का मर्डर करने वाले आरोपी को पुलिस ने पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया है। मर्डर करने में आरोपी की पत्नी ने भी उसका साथ दिया। इनकी पहचान कुलदीप सिंह और उसकी पत्नी जसवीर कौर निवासी ग्रीन पार्क नजदीक स्प्रिंग डेल स्कूल खन्ना के तौर पर हुई। Ludhiana News

एसएसपी डॉक्टर रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि कुलदीप सिंह खन्ना में रहता है और उसका छोटा भाई हरभजन सिंह भादसों रोड पटियाला पर रहता था। बुग्गा कलां में जमीन में पगडंडी को लेकर दोनों भाईयों में विवाद चला आ रहा था। कई बार पंचायती फैसले हुए लेकिन झगड़ा नहीं निपटा। बुधवार को हरभजन सिंह को पता चला कि कुलदीप सिंह अपनी पत्नी जसवीर कौर के साथ मिलकर खेतों में पगडंडी बना रहा है।

जिसके बाद हरभजन सिंह अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों समेत वहां गया। कुलदीप सिंह ने पहले कस्सी से हमला किया। इसी बीच जसवीर कौर ने वरना कार से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल पति को दिया और बोली कि हर रोज का क्लेश खत्म कर दो। तभी कुलदीप सिंह ने हरभजन सिंह पर गोली चलाई जो जांघ में लगी और हरभजन जमीन पर गिर गया। दूसरी गोली गुप्तांग में मारी गई। Ludhiana News

रिश्तेदार जब हरभजन को लेकर सिविल अस्पताल अमलोह गए, जहां उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि जिस रिवाल्वर से मर्डर किया गया वो कुलदीप की पत्नी जसवीर कौर के नाम पर है। वारदात के बाद पुलिस ने चार घंटों में दोनों आरोपी काबू कर लिए। कुलदीप के बेडरुम से रिवाल्वर बरामद किया गया। कुलदीप सिंह के खिलाफ वर्ष 1998 में बुग्गा कलां के केसर सिंह का मर्डर करने का केस दर्ज हुआ था। इसमें वह 5 साल जेल में रहा था और बाद में केस में बरी हो गया था। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– सीएम मान के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी गुरप्रीत कौर ने दिया बेटी को जन्म्