WhatsApp Obscene Video Call Case: सांसद के पास अश्लील वीडियो कॉल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Bhiwani News
Bhiwani News: पुलिस गिरफ्त में आरोपी

17 अलग-अलग राज्यों में 252 लोगों को अश्लील वीडियो की एवज में करते थे रुपयों की डिमांड

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। WhatsApp Obscene Video Call Case: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर को अश्लील वीडियो कॉल के मामले में पुलिस सभी चारों आरोपियों को काबू कर लिया है। जानकारी के अनुसार सांसद धर्मबीर सिंह ने 28 सितंबर 2023 को साइबर क्राईम थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उनके पास अश्लील वीडियो कॉल का हवाला दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना साइबर क्राईम में तुरंत मामला दर्ज करके महत्वपूर्ण व तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन कर अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 8 घंटे के अंदर गांव झरोकरी जिला नूंह से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। जिनमे तालीम व आमेर शामिल थे। जांच के दौरान आरोपियों से आठ मोबाइल फोन बरामद हुए थे। इस दौरान तीसरा युवक फैज मुहम्मद भी पकड़ा गया था। जांच इकाई के द्वारा आरोपी से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। चौथे युवक सलीम को भी पुलिस ने धर दबोचा है। Bhiwani News

इससे पूर्व मामले में जांच इकाई द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ व महत्वपूर्ण सबूतों का आकलन करने पर सामने आया कि आरोपियों ने पूरे देश में कुल 17 अलग-अलग राज्यों में 252 लोगों को वीडियो कॉल करके उनकी वीडियो को एडिट करके उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड ना करने व डिलीट करने के नाम पर पीड़ितों से रुपए की डिमांड की थी। पुलिस के अनुसार आरोपी फैज मोहम्मद मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप से डायरेक्ट वीडियो कॉल करता था और जैसे ही व्यक्ति के द्वारा वीडियो कॉल उठाई जाती थी। आरोपी एक दूसरे मोबाइल की सहायता से उसमें न्यूड वीडियो चला कर कैमरे के सामने कर देते थे। Bhiwani News

इस घटना को स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे इसके बाद न्यूड स्क्रीन रिकॉर्डिंग को वापस पीड़ित के पास भेज कर उसे वीडियो यूट्यूब पर डिलीट करने के नाम पर, पुलिस अधिकारी बनकर या वीडियो शेयर ना करने के नाम पर रूपयों की डिमांड करता था। आरोपी तालीम पीड़ित से बात कर कर यूट्यूब पर वीडियो शेयर ना करने के नाम पर भय दिखाकर रुपयों की डिमांड करता था। आरोपी आमीर पेशे से ट्रक ड्राइवर है, जो अन्य आरोपियों को पश्चिम बंगाल व असम से फर्जी सिम लाकर देता था। 25 अक्टूबर को आरोपी सलीम को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– मेला छड़ियान के विरुद्ध लामबंद हुए कैराना के चार सभासद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here