व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करने वाले आरोपी काबू

वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस के हाथ लगी सफलता, 12 टीमें लगी थी तलाश में

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की धान मंडी में व्यापारी इन्द्र हिसारिया की दुकान पर शनिवार को हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पटाक्षेप कर दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार रात को ही बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव संसारदेसर से एक आरोपी को दबोचने के बाद रविवार को शेष दो आरोपियों में से एक को बीकानेर से जबकि दूसरे को जयपुर से काबू कर लिया। गांव संसारदेसर से जाकिर हुसैन (21) पुत्र काले खान निवासी 3 केडब्ल्यूएसएम, संसारदेशर पीएस छत्तरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उसे शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:– बहन ने सगे भाई की करवाई हत्या, गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस की एक टीम ने महकदीप उर्फ मैसू निवासी धक्का बस्ती, पीएस घड़साना जिला श्रीगंगानगर को जयपुर से गिरफ्तार किया। जयपुर से दबोचा गया आरोपी हनुमानगढ़ से बस में सवार होकर जयपुर पहुंचा था। तीसरा आरोपी युद्धवीर नायक पुत्र महेन्द्र निवासी 12 जीडीआर पीएस घड़साना जिला श्रीगंगानगर को बीकानेर के बज्जु इलाके से रणजीतपुरा व दंतौर पुलिस के सहयोग से दबोचा गया। वहीं नाकाबंदी के दौरान विजयनगर थाना पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बिना नम्बरी बाइक भी शनिवार को सीज कर ली थी।

पुलिस की 12 टीमें वारदात के बाद से ही फायर करने वाले अज्ञात जनों की धरपकड़ में जुटी थी। एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने रविवार देर शाम को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने महज 12 घंटे में एक बदमाश को गिरफ्तार कर जो सफलता हासिल की थी और उसके बाद 2 बदमाशों की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए टीमें रवाना हुई थी। तीनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों को पकड़ने में एसपी और आईजी की मॉनिटरिंग की जुगलबंदी साफ देखी गई। एसपी ने जहां जिले भर में तो वहीं आईजी ने संभाग स्तर पर नाकाबंदी के निर्देश दिए।

इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए। वहीं, आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया इस पूरे मामले में प्रदेश के सभी थानों की पुलिस का अहम योगदान रहा। सभी बदमाशों को रविवार शाम को हनुमानगढ़ लाया गया। देर शाम को एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। फिलहाल तीनों बदमाशों के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

यह था मामला : जंक्शन की धान मंडी में शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई। बाइक सवार तीन अज्ञात जने नौ नम्बर दुकान पर अंधाधुंध फायर कर फरार हो गए। लॉरेंस गैंग के नाम पर करीब साढ़े बाइस माह पहले जिस व्यापारी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी, उसी की दुकान पर फायरिंग की वारदात अंजाम दी गई। एक बाइक पर सवार होकर आए तीन जनों में से दो जनों ने पिस्तौल से दुकान के बाहर खड़े होकर फायरिंग की तथा उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। करीब तीस सेकंड में वारदात को अंजाम देकर अज्ञात जने बाइक पर बैठ फरार हो गए।

लगभग 17 सेकंड तक लगातार फायर किए गए। फायरिंग की घटना के बाद धान मंडी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि सुबह के समय दुकान तथा मंडी में कम ही लोग थे। गनीमत रहा कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। वारदात के समय सफाई कर्मचारी अकेला दुकान पर था। खुद इन्द्र हिसारिया तीन-चार दिन से बाहर गए हुए थे। फायरिंग की वारदात के बाद इन्द्र हिसारिया के मोबाइल फोन पर वॉयस मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। सोशल मीडिया पर वायरल फेसबुक पोस्ट में जयपुर के किसी रितिक बॉक्सर नामक व्यक्ति ने स्वयं को लॉरेंस गैंग से जुड़ा बताते हुए फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।

पिछले साल मांगे थे दो करोड़ : पिछले साल शहर के प्रमुख व्यापारी व्यापारी इन्द्र हिसारिया को उसके मुनीम के फोन पर जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस संबंध में 26 जनवरी 2021 को जंक्शन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। मुनीम रवि कुमार धानका के मोबाइल फोन पर अज्ञात नम्बरों से 24 जनवरी को कई बार फोन आया। मगर उसने फोन नहीं उठाया। कुल 14 मिस्ड कॉल आई। इसके बाद 25 जनवरी को व्हाट्सएप कॉल आई तो उसने रिसीव कर ली जिस पर धमकी दी गई। बाद में जंक्शन पुलिस ने 23 फरवरी 2021 को प्रोडक्शन वारंट पर श्रीगंगानगर केन्द्रीय जेल से कार्तिक पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी दो केएलएम, रावला को तथा रायसिंहनगर जेल से आशीष बिश्नोई पुत्र प्रवीण बिश्नोई निवासी घड़साना को फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।