Fake Visa: कनाडा का नकली वीजा देकर 18 लाख ठगने वाला आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

Kaithal News
Kaithal News: ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Fake Canada Visa: कनाडा वीजा देने के लिए 18 लाख ठगी मामले में आरोपी गांव हल्दारी जिला अम्बाला निवासी मोहित उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इंदिरा नगर पूंडरी निवासी कृष्ण ने पुलिस की शिकायत अनुसार वह उसके बेटे को विदेश भेजना चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत मोहित सैनी, मंगत चौहान व सोनम सैनी के साथ हुई। आरोपी 4 जून 2022 को उसे अपने ऑफिस में मिले और कहा कि वे उसके बेटे को कनाडा भेज कर सेट करवा देंगे। Kaithal News

इसे लेकर उनकी बातचीत 18 लाख रुपये में तय हुई। आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपियों ने उसके बेटे का नकली वीजा थमा दिया व उसके साथ धोखाधड़ी की। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी किसी अन्य मामले में जिला सोनीपत जेल में बंद था। जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। जिसको प्रोडक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगातार आयोजित हो रहा समाधान शिविर