कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के आरोपी जिला जींद के गांव हाल पेहवा निवासी सुभाष शर्मा को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी किसी अन्य मामले में जेल में बंद था। जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव चौशाला निवासी संदीप कुमार की शिकायत अनुसार उसका रिश्तेदार चांदपुर जींद निवासी गुरमीत आस्ट्रेलिया जाना चाहता था। उसने अरड़ाना करनाल निवासी एजेंट गौरव से बात की थी। कलायत में आस्ट्रेलिया भेजने को लेकर 16 लाख रुपये में बात हुई थी। गौरव ने चार लाख रुपये ले लिए थे और पांच लाख रुपये सुभाष शर्मा के पास रखवा दिए थे। गौरव ने गुरमीत को आस्ट्रेलिया नहीं भेजा तो सुभाष के पास पैसे वापस लेने के लिए भेजा था। वह सुभाष के पास गया तो उसने कहा कि दूसरे एजेंट से उन्हें आस्ट्रेलिया भिजवा देगा। इसके बाद सुभाष ने उनकी बात पंजाब निवासी सिद्धू से करवाई थी। उसने छह मई को उसके दोस्त मटौर निवासी रविश कुमार के पांच लाख रुपये, कुरुक्षेत्र निवासी सक्षम के पांच लाख रुपये आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर सुभाष को दिए थे। कनाडा भेजने के नाम पर बालू निवासी आशीष के दस लाख रुपये दे दिए थे।
कनाडा की बजाय भेजा थाईलैंड | Kaithal News
25 जून को सुभाष ने रविश और सक्षम की ऑस्ट्रेलिया की टिकट भेज दी थी। उसने अपने भाई मंदीप और पत्नी अंजू को कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये सुभाष को दे दिए थे। रविश और सक्षम को दिल्ली से मुंबई भेज दिया था और कहा कि जल्द ही दोनों को आस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा। आशीष को कनाडा न भेजकर थाईलैंड भेज दिया था। कुछ दिनों के बाद उसे वापस भारत बुला लिया। आरोपित सुभाष उससे अलग-अलग तारीख में करीब 87 लाख रुपये ले चुका था। इसमें से 35 लाख रुपये वापस कर दिए थे और 53 लाख रुपये वापस देने से मना कर दिया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें:– Sirsa News: भाजपा को प्रचंड बहुमत, 32 में से 21 वार्डों में खिला ‘कमल’