कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिला पुलिस द्वारा लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान पंजाबी बाग दिल्ली निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ढांड निवासी सुंदर प्रसाद सिंगला की शिकायत अनुसार जुलाई माह में उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक से धीरज बोल रहा है और उसे दो से तीन करोड़ रुपये का लोन बिना सिक्योरिटी के दिलवा सकता है। Kaithal News
इसके लिए उसको 4-5 प्रतिशत कमीशन देना होगा। इसके बाद आरोपी उससे कई दिनों तक बातचीत करता रहा। आरोपी ने उसे झांसा दे बहाने बनाकर 12 लाख पांच हजार 500 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। रुपये लेने के बाद न तो लोन करवाया और न ही उसके रुपये वापस किए। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
यह भी पढ़ें:– केडी स्कूल के तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन