वर्क परमिट वीजा पर कनाड़ा भेजने के नाम पर 29 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी मुंबई से काबू 

Sirsa News
वर्क परमिट वीजा पर कनाड़ा भेजने के नाम पर 29 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी मुंबई से काबू 

Work Visa Fraud: सिरसा। जिला की स्पैशल स्टाफ सिरसा पुलिस टीम ने वर्क परमिट वीजा पर कनाड़ा भेजने के नाम पर 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक शातिर ठग को मुंबई से काबू करने में बड़ी सफलता हालिस की । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सत्यकेतू शंकर पुत्र शंकर प्रसाद निवासी भरड़ थाना हथौरी जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल प्लैट नंबर 402 साई सिद्धी कॉपरेटिव सोसायटी ओसिवाड़ा जगेशवरी वेस्ट मुम्बई के रुप में हुई है। Sirsa News

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, रिमांड अवधि के दौरान आरोपी युवक से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी तथा उनके अन्य साथियों के पते ठिकाने मालूम कर उन्हे भी गिरफ्तार किया जाएगे । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में पवनदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी झोरड़नाली जिला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मौहाली पंजाब में जॉब करता है और वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात सिराजुदीन अंसारी पुत्र मोहम्द अंसारी से हुई थी।

जो अपने आप को फिल्म निर्माता के तौर पर दर्शाता था और कहने लगा की यदि आप वर्क परमीट वीजा पर कनाड़ा जाना चाहते हो तो 29 लाख रुपए लगेंगे मेरी जान पहचान के लोग कनाड़ा में रहते है,आपको जल्दी ही कनाड़ा भिजवाने का बंदोबस्त कर देंगे । इसके बाद अगस्त 2019 में फाईल जमा करवाने के लिए मुझे मुंबई बुलाया गया और 60 हजार रुपए अपने खाता में ट्रांसफर करने के लिए कहने लगा। पीड़ित ने 26 अगस्त 2019 को 60 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस प्रकार पीड़ित व्यक्ति उनके चुंगल में पूरी तरह से फस गया और शातिर ठगों ने उसे गुमराह करके वर्क परमिट वीजा पर कनाड़ा भेजने के नाम पर 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया।

पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर सिरसा में वर्क परमिट वीजे पर कनाड़ा भेजने के नाम पर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जांच के दौरान स्पैशल स्टाफ की एक पुलिस टीम ने आरोपी सत्यकेतू शंकर पुत्र शंकरक प्रसाद को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि इस संबंध में एक आरोपी सिराजुदीन अंसारी पुत्र मोहम्द अंसारी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है तथा जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से भी आह्वान किया है कि स्टडी व वर्क वीजा का पत्राचार करते समय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर संचालकों से ही संपर्क करें तथा इस दिशा में पूरी सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए है। Sirsa News

Missing: किशोर लापता, अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज