Fraud Alert : आरोपी को अदालत में पेश कर लिया दो दिन के रिमांड पर
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में डीसी रेट पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर भाई-बहन से अढाई लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने हुडडा सेक्टर 20 से काबू कर लिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरुण चुघ पुत्र सुभाष चंद्र निवासी मस्जिद वाली गली सदर बाजार, सरसा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बप्पां निवासी सपना की शिकायत पर थाना सिविल लाइन सरसा में आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। Sirsa News
डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ब्लॉक रोड़ी के विनोद इन्सां ने कुछ इस तरह मनाया अपना जन्मदिन!
डीसी रेट पर नौकरी लगवाने के नाम पर अढाई लाख रुपए की मांग की | Sirsa News
शिकायतकर्ता सपना व आरोपी तरुण की कौशल रोजगार के फॉर्म भरते समय एक दूसरे के साथ पहचान हुई थी। इसी दौरान आरोपी तरुण ने सपना व सपना के भाई दर्पण को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में डीसी रेट पर नौकरी लगवाने के नाम पर अढाई लाख रुपए की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि दर्ज कराई शिकायत में बताया गया है कि सपना ने 29 मई 2023 को आरोपी तरूण को 20 हजार रूपए की राशि गुगल पे कर दी थी और उसी दिन उसके भाई दर्पण ने 50 हजार रुपए अपने खाते से आरोपी तरूण के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में अनाज मंडी स्थित सरसा आढती से एक लाख 80 हजार रुपए की राशि लेकर नगद दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह से आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर दोनों भाई बहनों से करीब अढाई लाख रुपये ऐंठ लिए थे और डीसी रेट पर नौकरी लगवाने का झांसा देता रहा। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी तरूण को काबू कर लिया है तथा गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड कर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशान देही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी। Sirsa News
डबवाली की सरोज रानी ने किया ऐसा कमाल, बनीं ईमानदारी की मिसाल!