कैराना। नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने, जान से मारने की धमकी देने एवं दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार व मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
विगत 16 जनवरी को थानाक्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने, दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार महिला अपराधों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे आरोपी शब्बू उर्फ सद्दू निवासी ग्राम धलापड़ा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर ।को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार व मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को चालान करके जेल भेज दिया है।