कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख की ठगी मामले में आरोपी 6 दिन के पुलिस रिमांड पर

Kaithal News
Kaithal News: कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख की ठगी मामले में आरोपी 6 दिन के पुलिस रिमांड पर

आरोपी अन्य मामले में करनाल जेल में था बंद | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 14.50 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में आरोपी गांव बराना जिला पानीपत निवासी प्रवीन कुमार को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव अरनेचा निवासी जसवीर सिंह कि शिकायत अनुसार वह उसके बेटे मनप्रीत सिंह को विदेश भेजने चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत उपरोक्त आरोपी प्रवीण कुमार से हुई। Kaithal News

उनकी 22 लाख रुपये में बात हो गई। आरोपियों के कहे अनुसार उसने 14 लाख 50 हजार की राशि उनके खाते में डलवा दी व अन्य दस्तावेज भी दे दिए। आरोपी ने बार-बार आश्वासन के बावजूद भी उसके लड़के को विदेश नहीं भेजा। जब उन्होंने अपनी राशि वापस देने की मांग की तो आरोपियों ने राशि देने से साफ इंकार कर दिया। जिस बारे थाना पुंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। Kaithal News

उपरोक्त आरोपी किसी अन्य मामले में जिला करनाल जेल में बंद था। जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय से 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– छेड़छाड़ व दुराचार का आरोपी दबोचा, जेल भेजा