चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने विधानसभा में सोमवार को बजट पेश किया। जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। बजट में 1.55 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही एक जुलाई से हर घर में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली की आपूर्ति का प्रावधान किया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 155859.78 करोड़ के खर्च का बजट पेश करते हुए दावा किया है कि सरकार इस साल 95,378.28 करोड़ रुपये कमाएगी। सरकार का राजस्व घाटा 12,553.80 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। बजट में राज्य के ऋणों पर ब्याज के भुगतान पर 20,122 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।